Faridabad NCR
अपराधियों पर शिकंजा कसके फरीदाबाद पुलिस शहर में कानून तथा शांति व्यवस्था रखेगी कायम : पुलिस प्रवक्ता
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों की बदोलत वर्ष 2022 फरीदाबाद पुलिस के लिए उपलब्धियों भरा रहा। क्राइम ब्रांच, और थाना पुलिस की कड़ी मशक्कत की बदौलत फरीदाबाद पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने में कामयाब रही है। इसके अलावा ईआरवी गाड़ियों का उपयोग नागरिकों की शिकायत प्राप्त होने के 5 से 15 मिनट में उनतक पुलिस की पहुँच उपलब्ध करवाना तथा शहर में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने के साथ साथ मेडिकल सेवाओं के लिए किया जा रहा है। इसी की बदोलत अपराधियों में पुलिस का भय तथा आम नागरिक के मन में पुलिस के प्रति विश्वास कायम हुआ है। फरीदाबाद पुलिस ने अपराधिक मामलों पर अंकुश लगाते हुए संगीन अपराधो में शामिल गैंग का प्रदाफाश करते हुए मोस्ट वांटेड, पी.ओ, बेल जंपर इत्यादि के आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। वर्ष 2022 मे फरीदाबाद पुलिस ने अपराधिक मामलों में शामिल 59 गैंग का किया पर्दाफाश करते हुए गैंग के 130 सदस्यों को गिरफ्तार कर सलाखों को पीछे भेजा है। आदतन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 50 मोस्ट वांटेड भी गिरफ्तार किए गए हैं इसके साथ ही पुलिस ने 957 पी.ओ व 959 बेल जंपर को गिरफ्तार किया है।
यदि आंकड़ों पर गौर किया जाए तो क्राइम ब्रांच ने वर्ष 2022 में लूट, डकैती, स्नैचिंग, चोरी इत्यादि के 269 मामलों में शामिल 59 गैंग का पर्दाफाश करते हुए इन गैंग के 130 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनमे आरोपियों के कब्जे से करीब 3 करोड़ 34 लाख रूपये बरामद किए गए है।
पुलिस ने फरीदाबाद में दर्ज मामलों में मोस्ट वांटेड 50 आरोपियो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है जिसमे विकास हत्याकांड में शामिल आरोपी विकास उर्फ म्हाले तथा सज्जन उर्फ भोलू, फरीदाबाद से हापुड़ कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रहे आरोपी लखन की गोलियों से भूनकर की गई हत्या के मामले में शामिल आरोपी भोला तथा उसके साथियों को पुलिस आयुक्त श्री विकास कुमार अरोड़ा के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच, थानाऔर इआरवी की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों को सलाखों के पिछे भेज दिया।
मोस्ट वांटेड की लिस्ट में 50 हजार के 2 इनामी बदमाश सज्जन उर्फ गोलू व विकास उर्फ म्हाले, 25 हजार के 4 इनामी बदमाश नितिन, विशाल, श्यामलाल व शोएब तथा दस हजार के 11 तथा पांच हजार के 33 इनामी बदमाशों नाम शामिल है। क्राइम ब्रांच 17 ने अपराधियों को पकड़ने में सबसे बेहतरीन कार्य करते हुए 12 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा सेक्टर 30 ने 10, डीएलएफ ने 9, सीआईए 56 ने 8, ऊंचागांव ने 3, पीओ स्टाफ तथा सीआईए 85 ने 2 तथा सीआईए एनआईटी, बॉर्डर व कोतवाली थाने ने 1-1 मोस्ट वांटेड को गिरफ्तार किया है। फरीदाबाद पुलिस ने विभिन्न आपराधिक मामलों में पीओ या बेल जंपर घोषित अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 957 पी.ओ एवं 959 बेल जंपर आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
पुलिस आयुक्त श्री विकास कुमार अरोड़ा के आदेश पर फरीदाबाद पुलिस आपराधिक वारदातों में शामिल आरोपियों की धरपकड़ करने में लिए लगातार प्रयासरत है। फरीदाबाद पुलिस इसी प्रकार अपराधियों की धरपकड़ करके समाज में कानून व्यवस्था तथा शांति स्थापित करना सुनिश्चित करेगी।