Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस कमिश्नर श्री ओपी सिंह के दिशा निर्देशों के तहत पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्री राजेश दुग्गल ने अपने कार्यालय सैक्टर 21C में जघन्य अपराधों को लेकर परिवादीयों और जांच अधिकारीयों के साथ मीटिंग की।
मीटिंग मे श्री दुग्गल ने शहर मे घटित हुए जघन्य अपराध के आरोपियो की गिरफतारी को लेकर समीक्षा की ।
पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्री राजेश दुग्गल ने जघन्य अपराधों के तहत दर्ज हुए मुकदमों के हालात पुछे और बचे हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधिकारियों को आगामी कानूनी कर्यवाही के आदेश दिए।
क्राइम कंट्रोल के सख्त आदेश देते हुए उन्होंने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर उन्होंने कहा की सभी घटनाओं का खुलासा करें और लंबित विवेचनाओं का शीघ्रता से निस्तारण करें।
उन्होंने मीटिंग में उपस्थित शिकायतकर्ता सुमेर सिंह की शिकायत सुनी जिस पर सुमेर ने बताया कि उनके लडके आशीष को साजिश के तहत हत्या करके फांसी पर लटका दिया गया है जिस पर घटना में शामिल आरोपी के खिलाफ तिगांव थाना में मुकदमा दर्ज है परन्तु आरोपी के खिलाफ सबूत न होने की वजह से उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है जिस पर श्री दुग्गल ने निर्देश दिए कि आरोपी का पॉलीग्राफी टेस्ट करवाया जाए
पुलिस कमिश्नर श्री राजेश दुग्गल ने मीटिंग में उपस्थित अन्य लोगों की शिकायत भी सुनी। नंगला गाँव के आनन्द कुमार ने बताया वह पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही से खुश हैं और उन्हें कोई शिकायत नहीं है। दरअसल उनके दोनों बेटों की मृत्यु सिलेंडर फटने से हो गई थी जिसमे आरोपी इंजिनियर गिरधारी के खिलाफ मुकदमा थाना सेक्टर 8 मे दर्ज किया गया था। जिसपर आरोपी को गिरफ्तार करके अदालत में पेश कर दिया गया है
महिला परिवादी रेखा अग्रवाल ने बताया की उसके बेटे को जलाकर मार दिया गया है जिस पर मुकदमा दर्ज है परन्तु कोई गिरफतारी नही हुई है। इसमें उन्होंने सहायक पुलिस आयुक्त, सूरजकुंड को जल्द से जल्द जाँच ख़त्म करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए।
तिगांव के राजेश ने बताया की ठेकेदार द्वारा उसके घर के पास 8-9 फुट गहरा गड्ढा खोद दिया जिसमे गिरने की वजह से उसके दो बेटों की मृत्यु हो गई थी, इस पर पुलिस उपायुक्त ने ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश दिए।
भुपानी के निवासी दीपक ने बताया की उनका आरोपियों साथ झगडा हो गया था। आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की नियत से गोली चलाई थी जिसमे आरोपी अभी बेल पर चल रहा है। इस पर श्री राजेश ने आरोपियों पर धमकी का मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही करने के आदेश दिए।
गाँव फरीदपुर निवासी आकाश खां ने बताया की उनका उनके पडोसी से गेट लगाने को लेकर झगडा हो गया था जिसमे आरोपियों ने उनके साथ झगडा किया और जान से मरने की धमकी दी और उनपर गोली चलाई। इस मुक़दमे में 2 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और बाकियों की तलाश जारी है जिसपर पर पुलिस उपायुक्त ने सहायक उपायुक्त को तुरंत मौके पर जाकर मामले की तसदीक करने के आदेश दिए।
फतेहपुर निवासी महिला ने बताया कि उनकी 12 वर्ष की लड़की लापता हो गई थी जिसे पुलिस ने ढूंढकर उनके परिवार के हवाले कर दिया गया है और हम पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट हैं।
पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्री राजेश दुग्गल ने बकाया गिरफ्तारियों में निर्देश देते हुए कहा कि तकनीकी व वैज्ञानिक पहलुओं के अंतर्गत अनुसंधान करके सभी बकाया आरोपियों की गिरफ्तारी कर जेल भेजे और मुकदमो का चालान अदालत मे पेश करें।