Views: 3
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त अपराध मुकेश कुमार के दिशा निर्देश पर फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाही की जा रही है। इसी क्रम में अपराध शाखा AVTS व सेक्टर 56 की टीम ने अलग-अलग मामलों में 2 आरोपितों को गिरफ्तार कर 1.673 किलो ग्राम गांजा बरामद किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा AVTS की टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रवि कुमार (42) वासी जीवन नगर पार्ट-2 गौंछी फरीदाबाद को 1.220 किलो ग्राम गांजा के साथ जीवन नगर पार्ट-2 गौंछी फरीदाबाद से तथा अपराध शाखा सेक्टर 56 की टीम ने नरेश(29) वासी राजीव कॉलोनी सेक्टर 56 फरीदाबाद को राजीव कॉलोनी सेक्टर 56 के पास से 453 ग्राम गांजा सहित काबू किया है, जिनके विरुद्ध संबंधित थानों में एन.डी.पी.एस. एक्ट की धाराओं के अंतर्गत मामले दर्ज किये गये हैं।
दोनों आरोपितों को माननीय अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई है।