Faridabad NCR
फरीदाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 अप्रैल को ओल्ड क्षेत्र में हुई डकैती व हत्या के प्रयास के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार सफलताएं प्राप्त की जा रही है, इसी क्रम में अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने 8 अप्रैल को ओल्ड क्षेत्र में हुई लूट व हत्या के प्रयास के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 अप्रैल को थाना ओल्ड में निरमा देवी वासी बसेलवा कॉलोनी फरीदाबाद ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 8 अप्रैल को समय करीब 11:00 बजे रात उसका बेटा सन्नी जागरण से वापस घर आ रहा था तो गली नंबर 13 के पास 6/7 लड़कों ने उसके बेटे को चाकू मारकर मोबाइल फोन लूट लिया, जिस शिकायत पर थाना ओल्ड फरीदाबाद में हत्या के प्रयास व डकैती की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने कार्यवाही करते हुए मोहन, सुनील बादल, ध्रुव वासियान बसेलवा कॉलोनी, विकास वासी ओल्ड चुंगी रोड तथा राहुल वासी बोर्ड कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
पूछताछ में सामने आया कि पीड़ित बसेलवा कॉलोनी के ही एक दूसरे ग्रुप के लड़कों के साथ रहता था, जिस ग्रुप के साथ आरोपियों का झगड़ा चल रहा था। 8 अप्रैल को पीड़ित रात के समय अपने घर जा रहा था तो आरोपियों ने उसको रास्ते में रोककर चाकू मारा और उसका मोबाइल फोन लूट लिया।
आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर मोहन, बादल, विकास को पुलिस रिमांड लिया जाएगा बाकि को जेल भेजा जाएगा।