Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दे कि आज 11 मार्च को सुबह पुलिस चौकी मांगर में सूचना प्राप्त हुई कि एक बच्चे की नाश फरीदाबाद गुरुग्राम रोड नजदीक पेट्रोल पंप के पास सड़क पर पड़ी है जिस पर पुलिस टीम व सीन ऑफ क्राइम की टीम मौके पर पहुंची और नाश को सिविल अस्पताल फरीदाबाद में रखवाया गया,
मामले के संबंध में आज 11 मार्च को महेंद्र वासी इंद्रा एनक्लेव ने पुलिस चौकी सेक्टर 21D में दी अपनी शिकायत में बताया कि उसका लड़का विनय उम्र 9 साल 10 मार्च को सुबह घर से खेलने के लिए बाहर गया था, जो वापिस नहीं आया जिसकी उन्होंने अपने स्तर पर तलाश करते रहे, उनके पास 11 मार्च को सुबह एक फोन प्राप्त हुआ कि लड़का उसके पास हैं 5 लाख रुपए का इंतजाम कर लो, अगर पुलिस को सूचना दी तो लड़के की डेड बॉडी मिलेगी, किसी ने उसके लड़के विनय का फिरौती के लिए अपहरण कर चोट मारकर हत्या कर दी गई है, जिस शिकायत पर थाना NIT में अपहरण व हत्या की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया
मामले की गंभीरत को देखते हुए पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने अपराध शाखाओं को मामले को कामयाब बनाने के लिए निर्देशित किया गया, जिस पर करवाई करते हुए अपराध शाखा NIT की टीम ने चंद घंटों में ही आरोपी को काबू कर मामले को सुलझा लिया है ।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि काबू किए गए आरोपी का नाम अजीत सिंह (26) है, जो 22 फुटा रोड SGM नगर में रहता है।
जिससे प्राथमिक पूछताछ में बताया कि उस पर कर्जा था और उसको पैसों की जरूरत थी। विनय क्रिकेट खेलने के लिए ग्राउंड में आता था और वह भी वहां खेलने के लिए जाता था, 10 मार्च को सुबह विनय क्रिकेट खेलने के लिए आया था, जिसको वह अपने साथ अपने घर ले गया और विनय को घर पर ही बंधक बनाकर रख लिया। दिन में घर पर विनय ने शोर किया तो उसने विनय का गला दबा दिया जिससे विनय बेहोश हो गया, उसने विनय के हाथ पैर बांध दिए और वह चेक करने के लिए क्रिकेट ग्राउंड में आया कि विनय की कोई तलाश तो नहीं कर रहा है, इसके उपरांत वह रात को घर पहुंचा तो विनय बेहोश था उसको लगा कि विनय मर गया है, फिर उसने अपनी संतुष्टि के लिए रात को ही विनय के सिर में हथोड़ा से वार किया और सुबह विनय की नाश को कपड़ा से बांधकर 2 कट्टो में डालकर नाश को फरीदाबाद गुड़गांव रोड नजदीक पेट्रोल पंप के पास सड़क पर डाल आया ताकि अंधेरे में कोई वाहन नाश को कुचल दे और लगे कि विनय की एक्सीडेंट में मृत्यु हुई है। दिन में उससे दूसरे नंबर से विनय के परिवार को फोन करके कहा कि उनका बच्चा उसके पास है, ₹500000 दे दो अगर पुलिस को बताओगे तो बच्चे की डेड बॉडी मिलेगी।
मामले में पूछताछ जारी है विस्तृत तथ्यों के बारे में अलग से अवगत कराया जाएगा।