Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस की मिसिंग पर्सन सेल ने सराहनीय कार्य करते हुए 8 साल बाद एक व्यक्ति को उसके परिजनों से मिलवाया है। मानसिक रूप से विकार व्यक्ति नाम पता ना मालूम नीलम बाटा फ्लाईओवर के नीचे लावारिस हालत में दिनांक 23 जनवरी 2020 को मिला था। जिसको मिसिंग पर्सन सेल ने शारीरिक परीक्षण करवाकर अर्थ सेवियर गुरुग्राम एनजीओ में उसी दिन छोड़ दिया था। 7 महीने उपरांत उसकी याददाश्त आने के बाद उसने अपना नाम संजय उत्तर दया प्रताप पता ललिता नगर गांव लखीपुर खेड़ी उत्तर प्रदेश बताया जिसको आज दिनांक 30 .7. 2020 को सहकुशल उसके परिवार जन से मिलवाया है। संजय की माता बिंदेश्वरी ने बताया कि उसका लड़का पिछले 8 साल से लापता था तथा उन्होंने अपने पुत्र को काफी ढूंढने के बाद मरा हुआ मान लिया था आज परिवारजन को संजय ठीक-ठाक हालत में मिलने के उपरांत उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा मिसिंग पर्सन सेल फरीदाबाद पुलिस का दिल से धन्यवाद किया। मिसिंग पर्सन सेल प्रभारी एसआई नरेंद्र शर्मा व टीम द्वारा मेहनत करते हुए 8 वर्ष बाद गुमशुदा व्यक्ति संजय को उसके परिवार जन से मिलवाया है।