Connect with us

Faridabad NCR

फरीदाबाद पुलिस की साइबर अपराधों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही, 90 दिन में 52 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस बहुत ही बेहतरीन कार्य कर रही है जिन्होंने पिछले कुछ समय में साइबर अपराध के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए इस वर्ष मार्च महीने तक 52 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाकर आमजन को साइबर ठगी से बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है। आमजन को साइबर ठगों द्वारा अपनाए जा रहे ठगी के नए-नए तरीकों के बारे में जानकारी प्रदान करके जागरूक किया जाता है। जागरूक करने के साथ-साथ फरीदाबाद पुलिस साइबर अपराधियों पर भी शिकंजा कश्ती जा रही है। फरीदाबाद की साइबर पुलिस ने इस वर्ष 3 महीनों में अब तक 52 साइबर अपराधी धर दबोचे हैं वहीं वर्ष 2022 के 12 महीनों में यह आंकड़ा 172 का था। साइबर अपराध के अनुसंधान में इंडियन साइबर क्राईम कोऑर्डिनेशन सेंटर I4C फरीदाबाद पुलिस के लिए काफी मददगार साबित हो रही है। साइबर पुलिस जब भी किसी साइबर अपराधी को गिरफ्तार करती है तो उसके कब्जे से बरामद किए गए मोबाइल, सिमकार्ड, लैपटॉप इत्यादि I4C सेंटर भेजती है जिससे उस मोबाइल या लैपटॉप से पूर्व में किए गए साइबर अपराधों की जानकारी भी प्राप्त होती है। I4C के माध्यम से फरीदाबाद साइबर पुलिस ने देशभर के करीब 19 हज़ार से अधिक साइबर मामलों का खुलासा किया है। जिस प्रकार आए दिन नए प्रकार के साइबर अपराध पनप रहे हैं उनपर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा भी नई-नई तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है जिसकी मदद से साइबर अपराध में धीरे-धीरे कमी आ रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस वर्ष तीनों साइबर थानों तथा साइबर हेल्पडेस्क में 651 शिकायतें पहुंची थी जिसमें से अब तक 136 शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है और निपटारे वाले वाली अधिकांश शिकायतों के आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। फरीदाबाद पुलिस द्वारा साइबर अपराध के प्रति लोगों को जागरूक करके साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में जानकारी दी जा रही है। आमजन से अनुरोध है कि वह किसी भी अनजान नंबर से आए अनजान मैसेज को ओपन करने से बचें और किसी भी प्रकार से साइबर ठगों के झांसे में न आएं।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com