Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : मेट्रो प्रशासन द्वारा जो फरीदाबाद से गुरुग्राम मेट्रो रेल रुट की जो डी पी आर रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है यह फरीदाबाद की जनता के हित में नही है तथा हरियाणा सरकार के लिए भी घाटे का सौदा है यह बात जजपा नेता प्रेम सिंह धनखड़ ने हरियाणा सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यन्त चौटाला जी व मुख्य प्रकाशक हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पंचकूला को ईमेल द्वारा भेजे गए एक पत्र के द्वारा कही।
धनखड़ ने कहा कि मेट्रो रेल वालों ने जो रुट पास किया है वह जनहित के खिलाफ होने के साथ-साथ सरकार के लिए भी घाटे का सौदा है क्योंकि यह रूट ऐसे क्षेत्र से जाता है जहां के लोग सिर्फ कार से ज्यादा जाना पसंद करते हैं तथा सार्वजनिक वाहन का प्रयोग करना अपनी शान के खिलाफ समझते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा सरकार को इस रूट से काफी नुकसान उठाना पड़ेगा क्योंकि जमीन के नीचे से जाने के कारण प्रोजेक्ट की कीमत 1000 करोड़ रुपये भी ज्यादा आ रही है। भविष्य में वहां से सवारियां भी कम मिलेंगी जिससे मेट्रो रेल को घाटा भी उठाना पड़ेगा।
जजपा नेता ने हरियाणा सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यन्त चौटाला जी व मुख्य प्रकाशक हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पंचकूला को भेजे गए पत्र में कहा कि फरीदाबाद से गुरुग्राम मेट्रो रेल का नया रूट बाटा चौक से प्याली चौक, प्याली चौक से नेहरू एनक्लेव, सैनिक कॉलोनी तथा बड़खल एनक्लेव होते हुए सीधा गुरुग्राम तक बनाया जाना चाहिए जिससे प्रोजेक्ट की लागत 1000 करोड़ कम आएगी। यह रुट एन. आई. टी. विधानसभा-86 क्षेत्र, बल्लबगढ़ विधानसभा-88 क्षेत्र का उत्तरी भाग, बड़खल विधानसभा-87 क्षेत्र दक्षिणी व पश्चिमी भाग में रहने वाले लोगों के लिए फायदेमन्द है जो कि कॉलोनियों, स्लम बस्तियों, हुड्डा सेक्टरों तथा गांवों में बसा हुआ क्षेत्र है तथा इस रूट से एन. आई. टी. विधानसभा-86 व बड़खल विधानसभा-87 क्षेत्र में पड़ने वाले गांव के लोगों को भी फायदा होगा। इसी क्षेत्र में रहने वाले ज्यादातर लोग ही गुरुग्राम, मानेसर में स्थापित कारखानों व कार्यालयों में कार्य करते हैं, जिससे जनता को फायदा व सुविधा होने के साथ-साथ मेट्रो रेल को भी ज्यादा आय होगी।
जजपा नेता धनखड़ ने हरियाणा सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यन्त चौटाला जी व मुख्य प्रकाशक हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पंचकूला से प्रार्थना करते हुए कहा कि स्व. चौ. देवी लाल के उस नारे को भी अमली जामा पहनाया जाना चाहिए जिसमें उन्होंने कहा था कि “लोकराज लोकलाज से चलता है”।