Faridabad NCR
फरीदाबाद को मिलेगा अत्याधुनिक सड़क, सीवरेज और जल निकासी का नया ढांचा : कृष्ण पाल गुर्जर

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 13 जुलाई। भारत सरकार में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने आज रविवार को एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 08 करोड़ रुपये की लागत से शुरू होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का स्थानीय लोगों से नारियल तुड़वाकर विधिवत तरीके से शिलान्यास किया। इस मौके पर उनके साथ महापौर प्रवीण जोशी, बड़खल विधायक धनेश अदलखा और एनआईटी विधायक सतीश फागना भी मौजूद रहे।
केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि फरीदाबाद में तेजी से हो रहे विकास कार्यों के तहत आज भाखरी से 17 नंबर चुंगी तक आरएमसी सड़क और जल निकासी नाले के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है। यह सड़क कार्य 2.15 करोड़ रुपये की लागत से और नाले का निर्माण कार्य 3.5 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। मंत्री ने जानकारी दी कि क्षेत्र में जलभराव और सीवरेज की पुरानी समस्याओं का स्थायी समाधान करने के लिए भाखरी में 36 लाख रुपये, नवादा गांव में 45 लाख रुपये और नवादा कॉलोनी में 43 लाख रुपये की लागत से नई सीवर लाइन बिछाई जाएगी। इसके अतिरिक्त, नवादा गांव और कॉलोनी में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए साढ़े 34 लाख रुपये की लागत से नई पेयजल पाइपलाइन बिछाई जाएगी। अमृत योजना के तहत ₹1.19 करोड़ रुपये की लागत से पूर्व में स्थापित सीवर लाइन से भी क्षेत्र में जल निकासी की सुविधा सुदृढ़ हुई है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में फरीदाबाद में अभूतपूर्व सड़क विकास हुआ है। एक समय था जब शहर में एक भी नेशनल हाईवे नहीं था, लेकिन अब फरीदाबाद को चार नेशनल हाईवे से जोड़ा गया है। 300 करोड़ रुपये की लागत से ओल्ड रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाया जा रहा है। लड़कियों के लिए स्कूल-कॉलेज, चौड़ी सड़कें, बिजली की निर्बाध आपूर्ति और बदरपुर से होडल बॉर्डर तक सभी रेलवे अंडरपास का निर्माण तेज़ी से चल रहा है।
*विपक्ष पर साधा निशाना, अनंगपुर मुद्दे पर रखी स्पष्ट बात*
केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि आज विपक्ष के नेताओं ने महा पंचायत की, जबकि पंचायतों में सभी पक्षों को आमंत्रित किया जाना चाहिए। लेकिन आज की पंचायत में सिर्फ सरकार विरोधी लोगों का जमावड़ा था। उन्होंने आरोप लगाया कि 1992 और 2013 में विपक्षी सरकारों ने फारेस्ट एक्ट लगाकर ग्रामीणों के अधिकारों को कुचला। उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। हमने अनंगपुर के लोगों के साथ न्याय किया है और भविष्य में भी उनके साथ खड़े रहेंगे।” उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का सम्मान करते हुए कहा कि फरीदाबाद के विकास और उसके नागरिकों के अधिकारों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने अंत में कहा, “मैं अपनी सरकार की ओर से वादा करता हूँ कि फरीदाबाद के नागरिकों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे और विकास की किसी भी दिशा में कोई कमी नहीं आने देंगे। हम पूरी प्रतिबद्धता से विकास कार्यों को गति दे रहे हैं।
फरीदाबाद की महापौर श्रीमती प्रवीण बत्रा जोशी ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की मंशा है कि विकास का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। इसी दिशा में एनआईटी क्षेत्र सहित पूरे शहर में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए बहुआयामी कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि एनआईटी क्षेत्र में जल निकासी व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण, सीवरेज लाइनों की मरम्मत एवं विस्तार तथा बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार जैसे कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को मूलभूत सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध हों और कोई भी क्षेत्र विकास से वंचित न रहे।
बड़खल विधानसभा क्षेत्र के विधायक धनेश अदलखा ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में पूरे हरियाणा में समान रूप से विकास कार्य किए जा रहे हैं, जिनका लाभ हर क्षेत्र को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि एनआईटी क्षेत्र भी इस व्यापक विकास प्रक्रिया का अभिन्न हिस्सा है। राज्य सरकार और केंद्र सरकार के सहयोग से क्षेत्र की वर्षों पुरानी समस्याओं का निरंतर समाधान किया जा रहा है।
एनआईटी क्षेत्र के विधायक सतीश फागना ने कहा कि क्षेत्र के नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं जैसे सड़क, जल निकासी, बिजली, मंडी सुधार, स्वास्थ्य व शिक्षा सेवाएं अब तीव्र गति से उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार की प्राथमिकता आमजन की समस्याओं को समयबद्ध ढंग से हल कर क्षेत्र को एक स्मार्ट, सुव्यवस्थित और समृद्ध शहरी क्षेत्र में विकसित करना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में एनआईटी क्षेत्र में और भी कई विकास परियोजनाएं शुरू की जाएंगी, जिससे जनता को सीधा लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर निगम पार्षद जगत, जिला उपाध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना, महेश वाल्मीकि, धन सिंह, राजेंद्र कुमार, संजू चपराना सहित अंको गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।