Connect with us

Faridabad NCR

किसानों को राहत देने के लिए विधायक राजेश नागर ने बिजली अधिकारियों संग की बैठक

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : विधायक राजेश नागर ने आज हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम (एचवीपीएन) के अधिकारियों के साथ किसानों की मौजूदगी में बैठक की। किसानों को एचवीपीएन द्वारा उनके खेतों से हाईटेंशन तार गुजारने पर ऐतराज है। इसके लिए विधायक ने अधिकारियों से कहा कि लोगों की परेशानी दूर करने का उपाय तलाशें।

गौरतलब है कि एचवीपीएन पृथला से सेक्टर 78 तक बिजली की हाईटेंशन लाइन डाल रहा है। जो कि किसानों के खेतों से होकर गुजरेगी। जिसका किसान विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस लाइन के पड़ जाने से कम क्षेत्र में खेती होगी वहीं खेतों में बिजली का खतरा भी बना रहेगा। इसके साथ साथ कई किसान तो छोटे खेत होने के कारण खेती ही नहीं कर पाएंगे। जिससे उनके घरों रोजी रोटी की दिक्कत हो जाएगी।

विधायक राजेश नागर ने इन किसानों की मांग पर ही आज एचवीपीएन के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में तिगांव, बुखारपुर और दयालपुर के सैकड़ों लोग मौजूद थे। जिन्होंने बैठक में भी अपनी समस्याएं रखीं। उन्होंने बताया कि कई जगहों से लोगों के मकानों के ऊपर से लाइन जा रही है। जिससे उन्हें बचाया जाए। किसानों ने बताया कि जिसके खेत से बिजली की लाइन चली जाती है, उस जमीन का बाजार भाव घट जाता है। इससे उन्हें भविष्य में अपनी जमीन के रेट गिरने का बड़ा डर है। वहीं विधायक राजेश नागर ने एचवीपीएन अधिकारियों से कहा कि इस लाइन के डालने से खेतों को कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। इसके लिए सुलभ रास्ता निकालें जिससे किसी को भी नुकसान न हो। नागर ने कहा कि मैं बिजली मंत्री से भी मिलकर इस बात को रखूंगा और किसानों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। विधायक ने किसानों को भरोसा दिलाया कि आपको राहत दिलवाने के लिए वह बिजली मंत्री के सामने बात को रखेंगे। वहीं कुछ किसानों को मुआवजा दिए जाने के सवाल पर विधायक ने बताया कि बिजली लाइन के खंबों के फाउंडेशन डालने के बाद ही मुआवजा दिए जाने का प्रावधान बताया गया है। इसलिए इसके बाद मुआवजा देने का काम शुरू होगा। उन्होंने बताया कि इस हफ्ते ही मुआवजा देने का काम शुरू हो जाएगा।

वहीं एचवीपीएन के अधिकारियों ने कहा कि हमने फिजीबिलिटी रिपोर्ट देखने के बाद ही काम को शुरू किया है। फिर भी किसी किसान को दिक्कत है तो हम पूरे क्षेत्र का सर्वे करेंगे। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

इस अवसर पर सरपंच विक्रम प्रताप सिंह तिगांव, मास्टर महावीर सिंह, रविन्दर सिंह, धर्मवीर सिंह, लाला राम डागर, रणधीर सिंह, नीटा, ज्ञानेंद्र सिहं, सूरजमल, विजय पाल, अरविन्द सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता दयानंद नागर, इन्द्रपाल मग, सलबू खलीफा, रामबीर नागर, देवी राम नागर, सुदेश पाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com