Faridabad NCR
अच्छे लाभ के लिए फसल विविधीकरण को अपनाएं किसान : उपायुक्त यशपाल
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 6 जुलाई। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि जल शक्ति अभियान के तहत हरियाणा सरकार द्वारा फसल विविधिकरण के तहत खरीफ फसल बाजरा की जगह दलहन फसल में अरहर, मूंग व तिलहन फसल में अरण्ड और मूगफली लगाने की नई स्कीम लागू की है। इस योजना के तहत जिन किसानो ने पिछले वर्ष खरीफ 2020 के दौरान बाजरा बोया था और इस वर्ष खरीफ 2021में बाजरे के जगह पर दलहन अरहर व मूंग व तिलहन में अरण्ड व मूगफली बोते हैं तो वे किसान 4 हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशी के पात्र होगें। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि यदि किसी किसान ने वर्ष 2019 के दौरान धान बोया था, वर्ष 2020 में बाजरा बोया था और इस वर्ष वह किसान इन 4 में से कोई भी एक फसल बोते है तो वे किसान भी 4 हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशी के पात्र होगें। कृषि उपनिदेशक डाँ अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जो किसान दलहन फसल में अरहर व मूंग और तिलहन फसल में अरण्ड व मूगफली बोना चाहते है वे किसान मेरा पानी मेरी विरासत और मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर Bajra Replacement में पंजीकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने बताया कि जल शक्ति अभियान के लिए कृषि विभाग द्वारा जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में इस योजना बारे सभी गांवों में विशेष प्रचार प्रसार कर है। उन्होंने बताया कि किसानो को टपका सिंचाई, फव्वारा सिचाई/ Drip Irrigation, sprinkler irrigation को अपनाने के लिए भी प्रेरित/ जागरूक विभाग की मोबाईल वैन जरिये भी गांवो में पानी बचाने का प्रचार प्रसार करवाया जा रहा है।