Faridabad NCR
उद्यान विभाग की योजनाओं का लाभ उठाएं किसान : रमेश कुमार
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 13 जनवरी। जिला उद्यान अधिकारी रमेश कुमार ने कहा कि उद्यान विभाग द्वारा किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनमें गैंदा फूल की खेती, पोली हाउस, नैट हाउस, पैक हाउस सहित एक दर्जन से अधिक योजनाएं शामिल हैं। वह जिला के गांव घरौडा में आयोजित खेत पाठशाला में किसानों को उद्यान विभाग की योजनाओं की जानकारी दे रहे थे।
जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि जिला उद्यान विभाग द्वारा किसानों के हित के लिए आईएचडी, एसएसपी, सीसीडीपी व आईएचडी स्कीम के तहत अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-21 के लिए 15 से अधिक अलग-अलग योजनाओं पर 40 प्रतिशत से लेकर 90 प्रतिशत तक सब्सिडी भी दी जा रही हैं। उन्होंने कसानों से आवाहन किया कि वह उद्यान विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं और अपने आस-पास के किसानों को भी प्रेरित करें।