Faridabad NCR
पराली का उचित प्रबन्धन करें किसान : उपायुक्त विक्रम सिंह
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 12 अक्टूबर। उपायुक्त विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला फरीदाबाद में 70 प्रतिशत धान की कटाई हो चुकी है और हरसेक द्वारा प्राप्त पराली में आग लगने को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त विक्रम सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की तथा सभी अधिकारियों को आदेश दिए कि जिले में धान की पराली में लगने वाली आग को रोकने के लिए किसानों को जागरूक करने के साथ-साथ ऐसी घटनाओं में लिप्त किसानों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही भी करें।
उप कृषि निदेशक फरीदाबाद डॉ. बाबू लाल ने बताया कि जिले में कृषि विभाग के कर्मचारी फील्ड में रहकर धान की पराली से होने वाले नुकसान के बारे में किसानों को जागरूक कर रहे है। जिले में ग्राम स्तर पर प्रशिक्षण कैम्प लगाकर किसानों को पराली प्रबन्धन बारे जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ-साथ किसान भाई In-Situ & Ex-Situ द्वारा पराली प्रबन्धन करके 1000/- रु० प्रति एकड़ की सहायता राशी के लिए agriharyana.gov.in पर आवेदन भी कर सकते है।