Faridabad NCR
किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान योजना का लाभ उठाएं किसान : सतबीर मान
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :17 सितम्बर। जिले के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, फरीदाबाद के अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महा अभियान योजना चलाई जा रही है। इस संबंध में अतिरिक्त उपायुक्त एवं विभाग के मुख्य परियोजना अधिकारी सतबीर मान ने आज यहां बताया कि इस योजना के अंतर्गत 3 एचपी, 5 एचपी, 7.5 एचपी व 10 एचपी तक के सोलर पंप देने का प्रावधान है। जिसमें 75% अनुदान राशि पर जिले के किसानों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जो किसान टपका सिंचाई, फ़वारा सिंचाई एवं पंप लाइन बचाकर सिंचाई करते हैं। ऐसे किसानों को इस योजना के अंतर्गत सोलर पंप लगाने हेतु दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक किसान सम्बंधित कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) या लघु सचिवालय सेक्टर-12 स्थित कमरा नंबर 403 में परियोजना अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।