Faridabad NCR
समाज कार्य के विद्यार्थियों को फील्डवर्क के पत्र वितरित किये
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 17 अक्तूबर। जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के संचार और मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा समाज कार्य के तीसरे सेमेस्टर के विद्यार्थियों को फील्डवर्क के पत्र वितरित किये गये। विद्यार्थियों को फील्डवर्क के पत्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह मलिक द्वारा सौंपे गए। इस मौके पर फैकल्टी कोऑर्डिनेटर डॉ. अखिलेश त्रिपाठी और डॉ. केएम ताबीश भी मौजूद थे।
विद्यार्थियों के पांच अलग-अलग समूहों को डॉ सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र, फरीदाबाद, यूथ फार सेवा, फरीदाबाद, एमआरसीएस, जिला रेड क्रॉस परिसर, फरीदाबाद, भारत विकास परिषद, फरीदाबाद और रोशनी एजुकेशन सोसाइटी, फरीदाबाद में प्रति सप्ताह दो दिवसीय अभ्यास के लिए भेजा जा रहा है। विभागाध्यक्ष ने पिछले सेमेस्टर के विद्यार्थियों की उनके फील्डवर्क के कार्यों के लिए सराहना की तथा विद्यार्थियों को समाज की बेहतरी के लिए काम करने के लिए प्रेरित किया।