Faridabad NCR
एमसीएफ की मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन : उपायुक्त कम जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र यादव
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 22 जून। उपायुक्त कम जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र यादव ने कहा कि निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार नगर निगम चुनाव के लिए मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन कर दिया है। एमसीएफ की मतदाता सूची का विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मौजूदगी में फाइनल प्रकाशन किया गया था। इस बार नगर निगम चुनाव में 13 लाख 5539 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर शहर की सरकार चुनेंगे। इनकी संख्या बढ़ भी सकती है।
डीसी जितेन्द्र यादव ने बताया कि शहर की सरकार चुनने में 07 लाख 20088 पुरुष, 05 लाख 85399 महिलाएं और 52 थर्ड जेन्डर अपना योगदान देंगे।
उन्होंने आगे बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर गत 11 मई को एमसीएफ की इलेक्ट्रोल का फाइनल प्रकाशन किया गया था। दावे और आपत्तियों का निपटारा 26 मई तक पूरा कर लिया गया था। उन्होंने बताया कि एमसीएफ के 45 वार्डों के लिए अलग-अलग एचसीएस रैंक के अधिकारियों को पुनरीक्षण के तौर पर नियुक्त किया गया था। चुनाव के लिए वार्ड बंदी में मतदाताओं के वोटों के बूथों की वोटर लिस्ट तैयार की गई है ।
आपकों बता दें कि वार्ड नंबर एक में पुरुष 13872 व महिला 11534, वार्ड नंबर दो में 18823 व महिला 12719, वार्ड नंबर तीन में पुरुष 9283 व महिला 7551, वार्ड नंबर चार में पुरुष 24464 व महिला 19120, वार्ड नंबर पांच पुरुष 16454 व महिला 11606, वार्ड छह पुरुष 25039 व महिला 19640, वार्ड नंबर सात पुरुष 7645 व महिला 5887, वार्ड नंबर आठ पुरुष 9099 व महिला 6959, वार्ड नंबर नौ पुरुष 10953 व महिला 8061, वार्ड दस पुरुष 20468 व महिला 16392, वार्ड नंबर ग्यारह पुरुष 20789 व महिला 17233, वार्ड नंबर बारह पुरुष 15829 व महिला 12856, वार्ड नंबर तेरह पुरुष 17849 व महिला 16153, वार्ड नंबर चौदह पुरुष 14779 व महिला 11400, वार्ड नंबर पंद्रह पुरुष 19125 व महिला 17105, वार्ड नंबर सोलह पुरुष 17487 व महिला 15035, वार्ड नंबर सत्रह पुरुष 9454 व महिला 8361, वार्ड नंबर अट्ठारह पुरुष 9032 व महिला 7041, वार्ड नंबर उन्निस पुरुष 18217 व महिला 14932, वार्ड नंबर बीस पुरुष 11699 व महिला 10117, वार्ड नंबर इक्कीस पुरुष 9443 व महिला 7644, वार्ड नंबर बाईस पुरुष 12359 व महिला 9358, वार्ड नंबर तेईस पुरुष 17526 व महिला 13811, वार्ड नंबर चौबीस पुरुष 21659 व महिला 16870, वार्ड नंबर पच्चीस पुरुष 24968 व महिला 18969, वार्ड नंबर छब्बीस पुरुष 10500 व महिला 8022, वार्ड नंबर सत्ताईस पुरुष 15363 व महिला 12032, वार्ड नंबर अट्ठाईस पुरुष 127063 व महिला 9725, वार्ड नंबर उनतीस पुरुष 16700 व महिला 11801, वार्ड नंबर तीस पुरुष 15323 व महिला 13763, वार्ड नंबर इकत्तीस पुरुष 6720 व महिला 5329, वार्ड नंबर बत्तीस पुरुष 10815 व महिला 8274, वार्ड नंबर तेंतीस पुरुष 20745 व महिला 17088, वार्ड नंबर चौंतीस पुरुष 17236 व महिला 15485, वार्ड नंबर पैंतीस पुरुष 14106 व महिला 12885, वार्ड नंबर छत्तीस पुरुष 11711 व महिला 10527, वार्ड नंबर सैंतीस पुरुष 18567 व महिला 16162, वार्ड नंबर अड़तीस पुरुष 20066 व महिला 17617, वार्ड नंबर उनतालीस पुरुष 24702 व महिला 2626, वार्ड नंबर चालीस पुरुष 14948 व महिला 13136, वार्ड नंबर एकतालीस पुरुष 29876 व महिला 24564, वार्ड नंबर बायलीस पुरुष 15336 व महिला 12256, वार्ड नंबर तैंतालीस पुरुष 21629 व महिला 16732, वार्ड नंबर चौवालीस पुरुष 11170 व महिला 9174, वार्ड नंबर पैंतालिस पुरुष 15497 व महिला 13802 मतदाता शामिल है ।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार एससीएफ की मतदाता सूची जिला प्रशासन की वेबसाइट पर भी अपलोड की गई है। कोई भी शहरवासी वेबसाइट पर जाकर अपना नाम देख सकता है।