Faridabad NCR
वित्त मंत्री जी बजट पर 58 मिनट तक बोलती रहीं, देश को राहत चाहिए था, भाषण नहीं : धर्मवीर भड़ाना
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : भाजपा सरकार ने मध्यवर्गीय नागरिकों तथा नौकरी पेसा मिडिल क्लास को फिर ठेंगा दिखाकर आयकर में कोई राहत नहीं दी। क्या ये सिर्फ चुनावी बजट है ?किसानों की आय बढ़ाने, बेरोजगार युवाओं तथा छात्रो के लिए कुछ नहीं किया। व्यापारियों को किसी प्रकार की छूट न देते हुए उन पर जीएसटी के रूप में सरकार को टैक्स देने का दबाव बढ़ाया, आम जरूरत के रूप में किसी भी प्रकार की छुठ ग्रृहणियों को उनकी रसोई मे नहीं दी।