Faridabad NCR
वंचित वर्ग को सशक्त बनाएगा वित्तीय समावेशन अभियान: उपायुक्त विक्रम सिंह

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 2 जुलाई। भारत सरकार द्वारा समाज के वंचित वर्ग को औपचारिक वित्तीय सेवाओं से जोड़ने के उद्देश्य से 01 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक तीन माह का वित्तीय समावेशन संतृप्ति हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक पात्र नागरिक को सरकार की प्रमुख वित्तीय योजनाओं का लाभ समय पर प्राप्त हो सके। यह जानकारी उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने दी।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित विभागों, बैंक प्रतिनिधियों, स्वयं सहायता समूहों (SHG), और ग्राम पंचायत संगठनों के साथ बैठक कर व्यापक रणनीति बनाई है, जिससे अभियान को सफल बनाया जा सके।
इस अभियान के अंतर्गत निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष रूप से कार्य किया जाएगा:
प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) के अंतर्गत निष्क्रिय खातों का केवाईसी पुनः सत्यापन।
ऐसे वयस्क नागरिकों का बैंक खाता खोलना, जिनके पास अभी तक कोई खाता नहीं है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के तहत पात्र नागरिकों का नामांकन।
अटल पेंशन योजना (APY) के तहत श्रमिक और असंगठित क्षेत्र के नागरिकों को जोड़ना।
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि यह अभियान समाज के अंतिम व्यक्ति तक औपचारिक वित्तीय सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित करने का एक सशक्त माध्यम है। इसलिए यह जरूरी है कि कोई भी पात्र नागरिक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि शिविरों के आयोजन में पारदर्शिता, समयबद्धता और प्रभावशीलता का विशेष ध्यान रखा जाए, जिससे अभियान का उद्देश्य पूर्ण रूप से प्राप्त किया जा सके।
बैठक में एडीसी सतबीर मान, एसडीएम फरीदाबाद अमित गुलिया, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज सहित डीडीपीओ, बीडीपीओ, एलडीएम और सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।