Faridabad NCR
आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को सूरजकुंड का मेले का कराया भ्रमण
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 03 अप्रैल। जिला रैडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद एवं अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेला प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मेले में घुमाकर उन्हें कला एवं संस्कृति से रूबरू होने का मौका दिया गया। मेले में घूमकर ये बच्चे काफी उत्साहित नजर आए।
रैडक्रॉस सचिव विकास कुमार ने बताया कि जिला रैडक्रॉस सोसाइटी का उद्देश्य यही रहता है कि समाज में आर्थिक रूप से कमजोर व अंतिम छोर पर खड़े लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जाए ताकि वे बेहतर कल का सपना देख कर आगे चल सकें। जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव के दिशा निर्देशानुसार आज इन बच्चों को मेला प्रांगण में घुमाया गया। इससे ये बच्चे हमारी संस्कृति से रूबरू हो सकेंगे। उपायुक्त ने बताया कि इस वर्ग को मुख्य धारा से जोडऩे का हमारा मुख्य उद्देश्य है।
मेला अधिकारी राजेश जून ने बताया कि जिला प्रशासन एवं जिला रैडक्रॉस सोसायटी की तरफ से हमें पत्र प्राप्त हुआ जिसमें इन बच्चों को मेला घुमाने के लिए बोला गया था। हमारे उच्च अधिकारियों ने इसे संज्ञान में लेते हुए तुरंत प्रभाव से इस पर सकारात्मक विचार किया।
उन्होंने बताया कि पूरे भारतवर्ष की संस्कृति एवं विदेशों से आए हुए हमारे लोगों के बीच में जब ये बच्चे घूमें तो बहुत ही उत्साहित नजर आए। सरकार का सदैव उद्देश्य रहता है कि सभी वर्ग को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचा सकें।
जिला ब्लड कोऑर्डिनेटर विमल खंडेलवाल ने बताया कि ग्रीन फील्ड में एक सिलाई केंद्र खोला गया है। आसपास झुग्गी झोपडिय़ां हैं। उन बच्चों को सिलाई केंद्र में शिक्षा देने का भी कार्य किया जा रहा है। इन बच्चों को मेला घुमा कर समाज की मुख्यधारा से भी जोड़ा जा रहा है। इस काम के लिए केयरटेकर भी रखे गए ताकि बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित रहें और बिना किसी झिझक के मेले का आनंद उठा सकें।
इस कार्य के लिए विशेष रूप से विशंभरा सेवा न्यास समिति की हरियाणा प्रांत की संयोजिका रजनी गुलाटी, सचिव सुषमा तोलम्बिया सहित समस्त नारी शक्ति का भी आभार जताया।