Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 27 जनवरी। राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के दौरान यूथ रेड क्रॉस यूनिट के सहयोग से प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमें 100 स्वयं सेवकों ने हिस्सा लिया। शिविर प्रभारी एवं एनएसएस तथा यूथ रेड क्रॉस इंचार्ज डॉ राकेश पाठक ने स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण आज के समय की किसी आकस्मिक दुर्घटना के दौरान लोगों की जान बचाने के लिए सबसे अधिक जरूरी है।
प्राथमिक उपचार प्रशिक्षक डॉ एम पी सिंह ने स्वयं सेवकों को इस प्रशिक्षण शिविर में अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
डॉ दुर्गेश ने भी अधिक से अधिक विद्यार्थियों को प्राथमिक उपचार में प्रशिक्षण लेने हेतु प्रेरित किया। शिविर के दौरान जलने पर, फ्रैक्चर होने पर, खून बहने पर तथा अनेक दुर्घटनाओं के समय लोगों की जान कैसे बचाई जा सकती है की जानकारी दी गई। शिविर में मिस मोना, राहुल वर्मा, जयवीर, सचिन, रमन, मयंक, प्रिया, अरुणा, श्याम, जय कुमार सहित अनेक स्वयं सेवक मौजूद रहे।