Faridabad NCR
गांव घोड़ी में लगा पहला रक्तदान शिविर

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : संभार्य फाउंडेशन और जिला नागरिक अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन पछियां मोहोल्ला की चौपाल पर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव की नव निर्वाचित सरपंच मैम्वती व समाजसेवी जयपाल देशवाल ने की। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता पंडित तिपरचंद शर्मा मौजूद रहे। कार्य्रकम में वशिष्ट अतिथि पलवल डायलिसिस सेंटर के संचालक डॉ संभु शनरण डीएम नेफ्रोलॉय मौजूद रहे। संभार्य फाउंडेशन के संघरक्षक दीपक डगर ने बताया कि गांव का ये पहला शिविर है और युवा बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं शिविर की शुरुवात जयपाल सरपंच जी ने खुद रक्त दान कर के की।कैम्प ब्लड सेंटर ऑफ ट्राइटन नई दिल्ली द्वारा लगाया गया। संभार्य फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिषेक देशवाल ने बताया शिविर में 60 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ है और जल्दी गांव में दूसरा शिविर लगेगा। इस मौके पर पुनीत देशवाल, डॉ साहिल देशवाल , प्रदीप, विकास देशवाल व गांव के अन्य युवा साथी मौजूद रहे।