Faridabad NCR
मीडिया विभाग के ‘शेप युअर फ्युचर’ एडमिशन काउंसलिंग कैंपेन का पहला दिन

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 19 मई। जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा ‘शेप युअर फ्युचर’ एडमिशन काउंसलिंग कैंपेन का आज पहला दिन आगंतुक विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के लिए संतोषजनक रहा। सोमवार से शुरू हुई ड्राइव के अंतर्गत एडमिशन संबंधित काउंसलिंग लेने के लिए काफी संख्या में विद्यार्थी एवं अभिभावक पहुंचे। सी.वी रमन ब्लॉक के प्रथम तल पर स्टूडियो में यह कैंपेन 23 मई तक चलेगी जिसका समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक निश्चित किया गया है।
मीडिया विभाग द्वारा ‘शेप युअर फ्युचर’ एडमिशन काउंसलिंग कैंपेन में सहायक प्राचार्य डॉ.राहुल आर्य और सहायक प्राचार्य डॉ.के.एम.ताबिश ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों द्वारा एडमिशन संबंधित जिज्ञासा हेतु परामर्श दिया। जिससे उन्हें भविष्य की शैक्षणिक करियर के लिए सही निर्णय लेने में आसानी हुई। सोमवार को एडमिशन के लिए पहुंचे आयुषी अग्रवाल अपने पिता राजेश अग्रवाल और हर्ष अपने पिता विनोद ने जानकारी लेने के उपरांत मीडिया प्रोडक्शन संबंधित प्रैक्टिकल के लिए उपलब्ध सुविधाओं को जाना जिसमें स्टूडियो विजिट शामिल रही। अभिभावकों ने मीडिया विभाग के ऑडियो और वीडियो स्टूडियो, पीसीआर रूम, ग्रीन रूम, पोस्ट प्रोडक्शन रूम सहित अन्य सुविधाओं को खूब सराहा।
संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ.पवन सिंह ने बताया कि एडमिशन काउंसलिंग कैंपेन की यह पहल उन विद्यार्थियों के लिए तैयार की गई है जिन्होंने वर्तमान में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं उत्तीर्ण की हैं और जो मीडिया, पत्रकारिता, संचार, विजुअल कम्युनिकेशन और सोशल वर्क जैसे क्षेत्रों में अपने करियर की संभावनाएं तलाश रहे हैं। मीडिया विभाग द्वारा ‘शेप युअर फ्युचर’ एडमिशन काउंसलिंग कैंपेन की पहल में भागीदारी निःशुल्क है। यह ड्राइव फरीदाबाद सहित दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के 12वीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी एवं उनके अभिभावकों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी।