Views: 3
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : झज्जर जिले के अंतिम छोर से जिला फरीदाबाद में परीक्षा देने के लिए आये एक युवक विकास ने बताया कि वे पहली बार फरीदाबाद आये हैं — वह भी एक बड़े सपने को लेकर। उन्होंने कहा कि मेरा सपना है सरकारी नौकरी पाकर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाना और अपने गांव का नाम रोशन करना। विकास ने हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित CET परीक्षा में भाग लिया, और उन्होंने इस अवसर के लिए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी, प्रदेश सरकार और प्रशासन का दिल से आभार जताया।
विकास का कहना है कि उन्हें फरीदाबाद जैसी अनजानी और दूर की जगह तक आने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। सरकार द्वारा शुरू की गई निशुल्क बस सेवा से उनको परीक्षा केंद्र तक समय पर और सुरक्षित पहुँचने की सुविधा मिली। उन्होंने उत्साह के साथ बताया कि, “बिना एक भी पैसा खर्च किए परीक्षा केंद्र तक पहुँचना आज के समय में बड़ी बात है। प्रशासन और सरकार ने परीक्षा को लेकर जो व्यवस्था की है, वह सराहनीय है।”
विकास जैसे युवाओं के लिए CET न केवल एक परीक्षा है, बल्कि एक उम्मीद है—एक बेहतर भविष्य की। यह कहानी इस बात की मिसाल है कि सही नीतियाँ और सही प्रयास कैसे दूरदराज के युवाओं को भी सफलता की राह पर आगे बढ़ने का अवसर दे सकते हैं।