Faridabad NCR
सिविल इंजीनियरिंग की पांच दिवसीय कार्यशाला संपन्न
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :17 जनवरी जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा जीआईएस और सर्वेक्षण पर आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला आज संपन्न हो गई।
कार्यशाला के अंतिम दिन एनसीबी फरीदाबाद से अंकुर मित्तल तथा आरवीएम कैड संस्थान से रवि कुमार आमंत्रित वक्ता रहे तथा ग्रीन बिल्डिंग की सिविल संरचनाओं और कंप्यूटर एडेड डिजाइन के बारे में चर्चा की। इस अवसर पर सिविल इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष डॉ. एम. एल. अग्रवाल भी उपस्थित थे।
समापन सत्र को संबोधित करते हुए इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के डीन डॉ. तिलक राज ने विद्यार्थियों को कार्यशाला में अर्जित ज्ञान के उपयोग की आवश्यकता पर बल दिया। टीईक्यूआईपी निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने विद्यार्थियों को औद्योगिक संपर्क प्रदान करने पर जोर दिया। समारोह के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। कार्यशाला का समन्वय डॉ. अरुण कुमार ने किया।