Connect with us

Faridabad NCR

पांच दिवसीय यूथ रैड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर का समापन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : भारतीय रैड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के आदेशानुसार जिला उपायुक्त एवं अध्यक्ष विक्रम सिंह एवं सचिव बिजेन्द्र सोरौत के मार्गदर्शन में जिला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के द्वारा जिला स्तरीय यूथ रैड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन डी ए वी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एन आई टी -3, फरीदाबाद के प्रांगण में 09.10.2023 से 13.10.2023 तक आयोजन किया गया। शिविर निदेशक डॉ ऍम पी सिंह ने पांच दिवसीय कॉलेज स्तरीय यूथ रेड क्रॉस कार्यक्रम की अंतिम दिन रूपरेखा स्पष्ट की तथा विभिन्न कॉलेजों से आए प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया।
इस पाँच दिवसीय शिविर के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कुमारी शीतल एवं रितु बंसीवाल एचसीएस (प्रशिक्षणाधीन)अधिकारी उपस्थित रही उन्होंने यूथ रेडक्रॉस समापन समारोह के अवसर पर विभिन्न कॉलेजों से आए प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कुमारी शीतल द्वारा बताया कि यूथ रेड क्रॉस स्वयंसेवक हर कठिन समय में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। समाज में लोगों की सहायता के लिए तत्पर मौजूद रहते हैं। लोगों को समय-समय पर हर प्रकार की कुरीतियों से अवगत करवाते रहते हैं और नशे जैसी बीमारियों से दूर रहने के लिए लोग जागरूकता अभियान चलाते हैं। कुमारी रितु बंसीवाल द्वारा बताया गया कि हमारे समाज को जागरूक करने के लिए और प्रगति के रास्ते पर आगे ले जाने के लिए युवाओं को रास्ता दिखाने के लिए यूथ रेड क्रॉस का पूरे देश में एक विशेष योगदान है। उन्होने सभी प्रतिभागियों से आहान किया कि शिविर के दौरान दी गई सभी मानव कल्याणकारी जानकारियों को सफल बनाने हेतु समाज एवं अपने साथियों को जोड़ने का प्रयास करें ताकि एक सशक्त, शिक्षित समाज एवं राष्ट्र का निर्माण करने में यह शिविर मील का पत्थर साबित हो ! इस अवसर पर उन्होंने रैड क्रॉस को मानवीय संस्था बताते हुए जनकल्याण रैड क्रॉस द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की तथा सभी विधार्थियों को मोटीवेट करते बताया कि सपने जरूर देखे और उनको पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करें।
जिला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के सचिव बिजेन्द्र सौरोत ने उपस्तिथ मुख्य अतिथि, कॉलेज प्रोफेसर, एवं विधार्थियों जिनके द्वारा इस शिविर में प्रसिक्षण लिया गया उनको धन्यवाद करते हुए बताया कि प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों के सर्वागिण विकास के लिये रैडक्रॉस के इतिहास, यूथ रैड क्रॉस की गतिविधियों, राज्य एवं जिला स्तर पर मानवहित में संचालित गतिविधियों, प्रतिभागियों के आत्मविश्वास एवं इच्छाशक्ति को जगाने, रैड क्रॉस के चिन्ह प्रयोग एवं दुरुपयोग, राष्ट्रीय एकता, महिला सशक्तिकरण, वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजन के सम्मान, नशा मुक्त भारत के सपने को साकार बनाने, संतुलित आहार, व्यक्तिगत साफ सफाई, समाज की सेवा, बेहतर स्वास्थ्य, पौधारोपण, हरित क्रांति, जल संरक्षण, 2025 तक टी0बी0 मुक्त भारत, हेपेटाइटिस बी0 व सी०, एच0आई0 वी0, सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा, आपदा प्रबंधन, ट्रैफिक नियमों की पालना, बेहतर स्वास्थ्य रखने आदि बारे विशेषज्ञयों के माध्यम से जागरूक किया।
डॉ सतीश आहूजा प्रधानचार्य डी ए वी कॉलेज द्वारा शिविर की अध्यक्षता करते हुए बताया कि शिविर में 20 महाविद्यालयों के 100 प्रतिभागियों व 20 यूथ रेडक्रॉस काउंसलर ने हिस्सा लिया, कैंप के माध्यम से विधार्थियों कि प्रतिभा निखारने का प्रयास किया गया इसमें विधार्थियों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया व अपने भाषण द्वारा बच्चो को प्रोत्साहित किया और विधार्थियों से सयमित जीवन जीने और देश के अच्छा नागरिक बनने का आवाह्न किया। कुमारी मधु भाटिया ज़िला तपेदिक समन्वयक ने बताया कि तपेदिक की बीमारी बहुत ही खतरनाक बीमारी है, परन्तु लाइलाज नहीं है इस बीमारी से सफल इलाज यही है कि पौष्टिक आहार ले और समय-समय पर अपनी जांच कराए। उन्होने बीमारी से बचाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह रोग एक खतरनाक संक्रामक रोग है सही समय पर इसका ईलाज नहीं होने पर यह जानलेवा हो सकती है। इसलिए अपने आप को इस बीमारी की चपेट में आने से बचाने के लिए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है। जिससे आप खुद व अपने परिवार को इस जानलेवा रोग की चपेट में आने से बचा सकें| जिला प्रशिक्षण अधिकारी श्री पुरुषोत्तम सैनी ने बताया कि शिविर के दौरान प्रतिभागियों के मध्य निबंध, भाषण, म्यूजिकल प्रतियोगिताएं भी कराई गई। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विमल खंडेलवाल सरक्षक व सदस्य राज्य स्तरीय वाई आर सी कमेटी ने सभी विधार्थियों से अपील की सभी विधार्थी एक अच्छा आदमी बनकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करें। कॉलेज की रेडक्रास की छात्रा सददामिनी मट्टू ने इन पांच दिवसीय शिविर में छात्रों को दिए गए विभिन्न प्रशिक्षणों एवं विषयों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। डी ए वी कॉलेज कि छात्रा के द्वारा रेड क्रॉस का सांग गाया गया इसके अतिरिक्त एस ओ एस की छात्रा के द्वारा रेडक्रॉस चिन्ह के बारे में बताया गया।
इस शिविर के सफल आयोजन में वंदना मिश्रा समन्वयक वाई आर सी , डी ए वी, अरविंद शर्मा, डॉ दुर्गेश, नीलम चौधरी आजीवन सदस्य रेड क्रॉस सोसइटी ,पवन कुमार, मंदीप चोपड़ा, अशोक कुमार, राम किशोर, रामबरम सहित कॉलेज स्टाफ ने पूर्ण सहयोग किया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com