Views: 6
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : आज फरीदाबाद पुलिस परिवार के 5 सदस्यों का विदाई समारोह का आयोजन कार्यालय पुलिस आयुक्त सेक्टर 21C में किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अभिषेक जोरवाल, भलाई निरीक्षक व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस आयुक्त कार्यालय के सभागार में फरीदाबाद पुलिस विभाग में सेवा देने वाले इंस्पेक्टर दुलीचंद, सुभाष चंद, नरेंद्र सिंह, झम्मन सिंह व इंस्पेक्टर लालचंद की सेवानिवृति पर विदाई पार्टी आयोजित की गई।
इस अवसर पर अभिषेक जोरवाल, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय ने कहा कि सेवानिवृत्ति जीवन के नए अध्याय की शुरुआत होती है। पुलिस विभाग को दिये गये आप सभी के बहुमूल्य योगदान और सेवाओं को हमेशा याद रखा जाएगा। आपकी निष्ठा, परिश्रम और कर्तव्यनिष्ठा पुलिस विभाग के लिए प्रेरणा का स्रोत रही है। आप सभी के उज्ज्वल भविष्य और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं। पुलिस विभाग से विदाई एक औपचारिकता है, आप हमेशा पुलिस परिवार का हिस्सा रहेंगे।