Faridabad NCR
आयशर विद्यालय फरीदाबाद में हुआ ध्वजारोहण कार्यक्रम
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : आयशर विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस की 74 वीं वर्षगांठ मनाई गई। सर्वप्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्य ने ध्वजारोहण किया। सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए शिक्षक एवं विद्यार्थी भी ऑनलाइन रूप से जुड़े रहे। इस कार्यक्रम में शिक्षकों एवं बच्चों ने बहुत ही उत्साह से भाग लिया ।अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें देश भक्ति से संबंधित नृत्य, गायन, कविता पाठ एवं स्वतंत्रता पर प्रेरक भाषण आदि विशेष रूप से सम्मिलित थे। सांस्कृतिक प्रस्तुति से पूरा वातावरण संगीत में हो गया।
इस अवसर पर पतंग उड़ाने के महत्त्व और राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका से सभी को अवगत कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक श्री अर्जुन जोशी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।विद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी शानदार प्रदर्शन करने के लिए विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की कड़ी मेहनत की सराहना की तथा सभी को विषम परिस्थितियों में एक साथ खड़े रहने और स्वतंत्रता के वास्तविक सार को महत्व देने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने यह भी कहा कि आज के समय में हमें इस कोरोना महामारी से आजादी प्राप्त करनी है ।
कार्यक्रम का समापन इन पंक्तियों के साथ हुआ:-
दे सलामी इस तिरंगे को
जिससे तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक दिल में जान है।
जय हिंद