Faridabad NCR
प्राॅपर्टी टैक्स, पानी व सीवरेज के बिल जमा कराने के लिए, घर बैठे ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं : निगमायुक्त यशपाल यादव
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 8 सितम्बर। शहरवासियों को प्राॅपर्टी टैक्स, पानी व सीवरेज के बिल जमा कराने के लिए अब नगर निगम में आने की जरूरत नहीं है। वे अपने घर बैठे ही ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। नगर निगम ने प्राॅपर्टी टैक्स-पानी व सीवरेज का सभी डाटा ऑनलाइन कर दिया है। कोई भी व्यक्ति http://online.ulbharyana.gov.in/eforms/propertytax.aspx साइट पर जाकर अपने नाम, पते या फिर संपत्ति आईडी से बकाया संपत्ति कर, पानी व सीवरेज के चार्जिस की जानकारी लेकर उनका भुगतान कर सकते है। नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव ने बताया कि संपत्ति कर के भुगतान के लिए 30 सितम्बर 2021 तक विशेष छूट दी जा रही है और करदाता इस छूट का लाभ उठाएं और अपना कर समयानुसार जमा कराये। निगमायुक्त ने आगे बताया कि जो करदाता अपना बकायाजात जमा नहीं करायेगा उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी, जिसमें उनकी इकाईयों को सील करने तथा नीलामी करने का भी हरियाणा नगरपालिका अधिनियम, 1994 में प्रावधान है।