Faridabad NCR
शहर की सुंदरता के लिए लोग मॉर्निंग हेल्थ क्लब से प्रेरणा लेकर अपने क्षेत्र में क्लब बनाएं: उपायुक्त जितेन्द्र यादव
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 10 मार्च। फरीदाबाद दिलदार लोगों का शहर है, इसलिए मार्निग हेल्थ क्लब से प्रेरणा लेकर शहर के लोगों को चाहिए कि वो भी अपने आसपास ऐसे ही क्लब बनाएं तथा अपने शहर को साफ-सुथरा रखने में अपना योगदान दें। ये कहना था जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव का। वे आज यहां सैक्टर-12 में टाऊन पार्क और खेल परिसर वाले डिवाईडिंंग रोड़ पर मार्निग हेल्थ क्लब द्वारा चलाई गई स्वच्छता ड्राईव/सफाई अभियान में स्वयं अपने हाथों से कूड़ा-कर्कट उठा रहे थे। क्लब के चीफ पेटर्न जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा कि नगर निगम बल्लभगढ़ जोन के संयुक्त आयुक्त अनिल यादव, एसडीएम बडख़ल पंकज सेतिया, एसीपी विनोद कुमार इस अभियान में अपनी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इस सफाई अभियान में पूर्व जिला उपायुक्त प्रवीण कुमार, विंग कमांडर हरिचंद मान और अर्तराष्ट्रीय ताईक्वांडो खिलाड़ी याशिका खुराना सहित मार्निग हेल्थ क्लब से जितेन्द्र चौधरी, अजय नरवत, अमित चौधरी, नवीन गुप्ता, अनिल छाबड़ा, संजय शर्मा, जतिन चौहान, कमल चौधरी, श्याम सिंह, धीरज नैन, दीपक पुरी, महेन्द्र दलाल, राजू श्योराण, दिग्विजय सिंह, रतन चौहान, रवि रावत, सावित्री गौतम, कविता शर्मा, भव्य आदि मेंबर्स ने बढ़़-चढ़कर हिस्सा लिया।
जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने इस अवसर पर लोगों से अपील की कि वे कम से कम दो घंटे अपने आसपास के क्षेत्र में सोशल वर्क के तहत दें तथा सफाई अभियान चलाएं ताकि आपका शहर सुंदरता में किसी से पीछे ना रह पाए। उन्होंने कहा कि निगमायुक्त यशपाल यादव ने भी इस मामले में मुहिम छेड़ी हुई है।
आज के इस सफाई अभियान को अच्छी तरह से अमलीजामा पहनाने के लिए मार्निग हेल्थ क्लब के मेंटर एवं नगर निगम के संयुक्त आयुक्त अनिल यादव ने क्लब मेंबर्स की सात टीमें बनाकर उनको अलग-अलग जोनों में बांटा गया था। हर टीम का एक-एक लीडर भी बनाया गया था जिनके नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया।
बता दें कि शहर को साफ-सुथरा रखने, लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने और पर्यावरण संरक्षण को लेकर मार्निग हेल्थ क्लब फरीदाबाद ने एक मुहिम छेड़ी हुई है।
इस ड्राईव के माध्यम से अधिकारी वर्ग और मार्निग हेल्थ क्लब द्वारा समाज और लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने, सेनेटाईजेशन, साफ-सफाई रखने, शहर को पोलोथीन मुक्त करने, रोड़ सेफ्टी तथा शारीरिक रूप से फिट रहने का संदेश दिया गया।