Faridabad NCR
प्राइवेट स्कूलों के नापाक गठबंधन पर अंकुश लगाने के लिए अभिभावक संगठनों की प्रदेश स्तरीय ज्वाइंट एक्शन कमिटी का गठन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 28 जून, हरियाणा अभिभावक एकता मंच के बैनर तले 28 जून को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी जिलों के अभिभावक संगठनों की वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा ऑनलाइन मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें 15 जिलों के 21 अभिभावक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर सरकार द्वारा लगातार प्राइवेट स्कूल संचालकों को दिए जा रहे संरक्षण व उनके हित में सरकारी आदेशों में बार बार किए जा रहे बदलाव की कठोर शब्दों में भर्त्सना व निंदा की गई । मीटिंग में स्कूल संचालकों के इस नापाक गठबंधन पर अंकुश लगाने, सड़क से लेकर न्यायपालिका तक चलाए जाने वाले कार्यक्रमों की सफलता के लिए छात्र, अभिभावक व अध्यापक संगठनों की प्रदेश स्तरीय एक ज्वाइंट एक्शन कमेटी का गठन किया गया है। मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा ने बताया कि कमेटी का संरक्षक ऑल इंडिया पेरेंट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट अशोक अग्रवाल, संयोजक अजय गुप्ता व कैलाश शर्मा , सलाहकार एसके गोयल अंबाला, बृजलाल परमार भिवानी, महेश धीर,वरिष्ठ एडवोकेट पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट, भारत भूषण व मनीष बांगड़ पंचकूला , सुभाष लांबा सर्व कर्मचारी संघ,मनोज शर्मा फरीदाबाद, सीएन भारती अध्यापक संघ फतेहाबाद ,रूपेश कुमार पेहवा ,जेके शर्मा करनाल, सौरभ मेहता सिरसा, सुशील वर्मा भिवानी, सुधा झा व जिम्मी चुग पानीपत,अमित चौधरी व प्रदीप रावत गुरुग्राम, जितिन गौड़ सोशल मीडिया, जितिन मंगला आईटी सेल को शामिल किया गया है। सुधा झा को महिला सेल का संयोजक बनाया गया जो महिला सेल में प्रत्येक जिले से एक एक महिला को जोड़कर महिला सेल का विस्तार करेगी। मीटिंग में फैसला लिया गया कि प्रथम चरण में सभी प्राइवेट स्कूलों का सीएजी से ऑर्डर करवाने, हरियाणा के सभी सांसद व विधायकों को ज्ञापन देने व फीस को लेकर पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में चल रही कार्रवाई में सफलता प्राप्त करने और प्रत्येक जिले में अभिभावक जन जागरण सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसकी रूपरेखा तय करने के लिए रविवार 8 जुलाई को नवगठित ज्वाइंट एक्शन कमिटी की बैठक आयोजित की जाएगी जिसके बाद सभी कार्यक्रमों की सफलता के लिए कार्य शुरू कर दिया जाएगा।