Faridabad NCR
पूर्व केबिनेट मंत्री पं. मूलचंद शर्मा ने ऊँचा गांव में क़रीब 90 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़कों की दी सौग़ात
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : विधायक पं. मूलचंद शर्मा ने कहा की अगले दो साल में बल्लभगढ़ विधानसभा विकास की ऊंचाइयों पर सबसे आगे होगा। उन्होंने कहा की मोहना रोड एलिवेटिड पुल से ऊँचा गाव के साथ साथ सेक्टर और पृथला विधानसभा के लोगो के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। इस पुल के बनने के बाद समय यहाँ से निकलने वाले लोगो का समय और पैसा दोनों की बचत होगी।
पूर्व केबिनेट मंत्री और विधायक पं. मूलचंद शर्मा ने ऊँचा गांव में क़रीब 90 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़कों की सौग़ात के मोके पर कहा कि वे बिन भेदभाव बिन द्वेष के बल्लभगढ़ में विकास करने के लिए संकल्परत हैं।
उन्होंने कहा की मुझे तीसरी बार विधायक बनाकर बल्लभगढ़ की जनता ने हैट्रिक रिकार्ड बनाया है।
ये शब्द उन्होंने ऊँचा गाव के गोला नीम चौक के पास लगभग 15 गलियों के निर्माण कार्य के दौरान कहे।
इस मोके पर पूर्व पार्षद दयाचंद यादव,नंबरदार पीताम्बर सिंह, टिपर चंद शर्मा, पैरा ओलंपिक अर्जुन अवार्डी शूटर सिंहराज अधाना, कर्नल गोपाल सिंह, उधम अधाना, रेणु आर्य, राकेश गुर्जर,बुद्धा सैनी, निवर्तमान पार्षद हरप्रसाद गौड़,योगेश शर्मा,जेपी मास्टर, सुखबीर सैनी, अमित सैनी, सुषमा यादव, नवीन चेची सहित गांव की सरदारी मौजूद रही।
इस मौके पर पैरा एथलीट अर्जुन अवार्डी सिंहराज अधाना सहित गांव के लोगो ने विधायक श्री मूलचंद शर्मा का विकास कार्यों को लेकर धन्यवाद व्यक्त किया।