Faridabad NCR
पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल पहुँचे साहूपुरा गाँव के सिद्ध कुटी बिंदास बाबा मंदिर
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फ़रीदाबाद के साहुपुरा गांव के प्रसिद्ध मंदिर सिद्ध कुटी बिंदास बाबा मंदिर में आयोजित भंडारे के कार्यक्रम में पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने शिरकत की। पूर्व मंत्री ने मंदिर में पहुँचकर मंदिर के महंत शान्ति दास महाराज से आशीर्वाद लिया और सभी क्षेत्रवासियो के लिए मंगल कामना की व उसके बाद प्रसाद भी ग्रहण किया।
इस अवसर पर पहुँचे पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने कहा की साहूपुरा गाँव मेरा अपना गाँव है और गाँव के छोटे बच्चे से लेकर बड़े तक को ज़ब भी विपुल गोयल की ज़रूरत पड़े तो विपुल गोयल साहूपुरा गाँव- बस्ती के लिए हमेशा हाज़िर है जिसपर गांव से सभी लोगों ने पूर्व मंत्री का तालियां बजाकर स्वागत किया और कही बात का समर्थन दिया। इस मोके पर विपुल गोयल ने गाँव साहूपुरा से दो बच्चो का अग्निवीर भर्ती में सिलेक्शन होने पर बधाई दी व फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।
इससे पहले गांव की सरदारी ने पूर्व मंत्री विपुल गोयल का गांव पहुँचने पर फूल माला और पगड़ी बाँधने के अलावा बुक्के देकर भी स्वागत किया व साहुपुरा गाँव के युवाओं ने पूर्व मंत्री के ऊपर फूलो की वर्षा कर अपनी खुशी जाहिर की।