Faridabad NCR
पूर्व चेयरमेन ने दी वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी को जन्मदिन की बधाई
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद ब्लाक समिति के पूर्व चेयरमेन भारत भड़ाना ने आज नगर निगम फरीदाबाद के वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी को सेक्टर-28 में जन्मदिन की बधाई दी। इस मौके पर भारत भड़ाना व नन्दा भड़ाना (अनंगपुर) ने देवेन्द्र चौधरी को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया और उन्हें मिठाई खिलाई। इस मौके पर भारत भड़ाना व नन्दा भड़ाना ने कहा कि देवेन्द्र चौधरी फरीदाबाद के युवाओं के आईकॉन है जिनकी सादगी,भोलेपन और व्यवहार का हर कोई कायल है। उन्होनें कहा कि केन्द्र सरकार में ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर के सुपुत्र होने के कारण उनमें संस्कार कूट कूटकर भरे है बुजुर्गो को मान सम्मान देना तथा छोटो को प्यार देना यह सभी उनके गुणों में शुमार है, इसलिए यदि देवेन्द्र चौघरी को कोहिनूर हीरा की उपाधि दी जाए तो वो कम नहीं होगी। इस अवसर पर देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि आप सभी का प्यार मुझपर और मेरे परिवार पर हमेशा बना रहे।