Connect with us

Faridabad NCR

पूर्व मुख्यमंत्री ने जताया उद्योगपति केसी लखानी के पुत्र के निधन पर शोक

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सुप्रसिद्ध उद्योगपति केसी लखानी के सुपुत्र गुंजन लखानी के आकस्मिक निधन पर शोक जताते हुए कहा कि संसार में जीवन-मरण सृष्टि का नियम है, जिनसे जन्म लिया है, उसकी मृत्यु निश्चित है लेकिन कुछ पुण्य आत्माएं अपने कार्याे की बदौलत सदैव हमारे दिलों में जिंदा रहती है और गुंजन भी ऐसी ही पुण्य आत्माओं में से एक है। श्री हुड्डा रविवार को फरीदाबाद के सेक्टर-14 स्थित केसी लखानी के निवास पर उनके पुत्र के निधन पर शोक जताने पहुंचे। इस दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इतनी कम उम्र में गुंजन का परिवार को छोडक़र जाना लखानी परिवार के लिए एक बड़ी क्षति है, जिसकी भरपाई होना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि लखानी परिवार सदैव उनके करीबियों में रहा है और इस समाचार से उन्हें भी बहुत दुख पहुंचा है। श्री हुड्डा ने कहा कि गुुंजन लखानी एक मृदुभाषी और व्यक्तित्व के धनी इंसान थे, जो अपने व्यवहार से हर व्यक्ति का दिल जीत लेते थे। श्री हुड्डा ने परमपिता परमात्मा से लखानी परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रूप से इस मौक़े पर एनआईटी क्षेत्र के विधायक पंडित नीरज शर्मा, तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला, परफेक्ट ग्रुप के चेयरमैन एचके बत्रा, आरएस गांधी, शम्मी कपूर, रवि वासुदेवा ने भी गुंजन लखानी के निधन पर शोक जताते हुए लखानी परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com