Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो रामविलास शर्मा आज फरीदाबाद ओर पलवल के निजी कार्यक्रम में शामिल होने बाद फरीदाबाद के मिलन वाटिका पहुँचे इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों को बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार किसानों की आय को दोगुना करने के लिए बेहतर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि आज दक्षिणी हरियाणा में बाजारे की पैदावार बढ़ी है सरकार में किसानों को बाजारे की खेती के लिए बढ़ावा दिया है और आज हरियाणा में बाजरे की एमएसपी 2250 प्रति किवंटल रुपए तैय किये गए है जबकि कांग्रेस शासन वाले पड़ोसी राज्य में बाजरे का रेट काफी कम है। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में नारनोल महेंद्रगढ़ से चंडीगड़ जाने के लिए हाइवे नंबर 152 डी बनाकर दक्षिणी हरियाणा के लिए बहुत बड़ी सौगात दी है। पूर्व मंत्री रामविलास शर्मा ने कहा पिछली मनोहर सरकार में माधोगढ़ का किला ओर झील बनाकर लोगो को हरियाणा में एक नया पर्यटन स्थल दिया था आज माधोगढ़ किले को देखने हर रोज 400 से 500 टूरिस्ट आते है। यही नही जिन गांवों में जल स्तर नीचे है उनमें संचयन के लिये कार्य किया गया है। इस मौके पर उन्होंने बल्लबगढ़ में हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा के नेतृत्व में निकाली गई और भिवानी में कृषि मंत्री जेपी दलाल की अगुवाई में निकाली गई तिरंगा यात्रा को भी जोरदार बताया।
इस मौके पर उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से की मुलाकात करते हुए बीजेपी की रीति ओर नीति के बारे में बताते हुए मूलमंत्र दिए। उन्होंने कहा कि आगामी 9 अगस्त को महेंद्रगढ़ में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा जिसमे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा पूरे प्रदेश भर में यह तिरंगा यात्रा शहीदों के सम्मान में निकाली जा रही है यही नहीं हरियाणा में आज मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में चहुमुखी विकास कार्य हो रहे हैं। इसके अलावा पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामविलास शर्मा भाजपा नेता राजकुमार बोहरा के पिताश्री के निधन पर शोक प्रकट करने उनके एनआईटी स्थित घर पहुँचे, उन्होंने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। इस मौके पर परिवहन मंत्री के बड़े भाई टिपरचंद शर्मा, बृजलाल शर्मा, पारस जैन, ताराचंद शर्मा, मुजेसर मंडल के अध्यक्ष अनुराग गर्ग, दिपांसु अरोड़ा, कार्तिक वशिष्ठ, ज्ञानेन्द्र भारद्वाज, योगेश शर्मा, भगवान दास गोयल, करमचंद शर्मा, राकेश शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।