Faridabad NCR
जनसरोकार दिवस के रूप में मनाया पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा का जन्मदिन

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 31 अगस्त। हरियाणा की पूर्व शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा का जन्मदिवस आज जन सरोकार दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य समारोह का आयोजन बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के लखानी धर्मशाला में आयोजित किया गया जहां एक विशाल रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोगों ने श्रीमती त्रिखा को पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी। रक्तदान शिविर में लगभग 363 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। वहीं लगभग 2145 लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई, साथ ही महिलाओं की मेमोग्राफी भी निशुल्क करवाई गई। जिसमें सुधा रस्तोगी डेंटल कालेज, अमृता अस्पताल, रोटरी फरीदाबाद ईस्ट व एक्सीलेंश, महावीर इंटरनेशनल, भाटिया सेवक समाज, जीडी गोयनका की मेडिकल टीम के अलावा सिविल अस्पताल व ईएसआईसी के डाक्टरों की टीम ने भाग लेकर हार्ट, स्किन, नेत्र जांच, दंत रोग आदि बीमारियों की जांच की। वहीं नेत्र रोगियों को मुफ्त चश्में भी वितरित किए गए। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम को समर्पित रहा।
कार्यक्रम में भाग लेने वालों लोगों में भारी उत्साह था और उन्होंने मुक्त कंठ से बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से दो विधायक और हरियाणा सरकार में मंत्री रहते हुए किए गए कार्यों की सराहना की। वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के शहरी विकास मंत्री विपुल गोयल, मेयर प्रवीण जोशी, वरिष्ठ भाजपा नेता अजय गौड़, भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, नीरा तोमर, पार्षद मनोज नासवा, सचिन शर्मा, कुलदीप साहनी, प्रिंयका बिष्ट, भाजपा उपाध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना, शोभित अरोड़ा, पूर्व पार्षद विकास भारद्वाज, राजबाला सरदाना, रीटा गोंसाई, ललित गोंसाई, नरेन्द्र जैन, विमल खण्डेलवाल, कमलेश शास्त्री,धर्मवीर गुप्ता, अजीत पटवा, पंडि़त सुरेन्द्र आर.एस. गांधी, राम जुनेजा, मुनिराज महाराज के अलावा क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों सहित भाजपा से जुड़े कार्यकर्ताओं व हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लेकर शुभकामनाएं प्रेषित की।
केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने रक्तवीरों की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि रक्तदान महादान होता है क्योंकि आपके दिए गए रक्त से किसी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से सामाजिक भाईचारा व प्रेम-प्यार की भावना भी जागृत होती है और ऐसे आयोजन समय-समय पर लोगों को करने चाहिए।
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है, क्योंकि आपके द्वारा भेंट किए गया रक्त गर्भवती महिलाओं, सडक़ दुर्घटना में घायल लोगों व थैलेसीमिया जैसे घातक बीमारी पीडि़तों को राहत देने के काम आता है।
इस अवसर पर प्रदेश की पूर्व शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा ने कार्यक्रम में जुटे हजारों की तादाद में लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने जो स्नेह आज उनके प्रति दिखाया है। वह उसका कर्ज तो नहीं उतार सकती,लेकिन आजीवन इस क्षेत्र के विकास व लोगों की भलाई के लिए समर्पित रहूंगी। उन्होंने कहा कि पूर्व में दस साल विधायक व मंत्री रहते हुए उन्होंने बडख़ल क्षेत्र केविकास पर मुख्य फोकस रखा। वहीं लोगों को भाईचारे के एक सूत्र में पिरो कर ईमानदारी से जन सेवा करना उनका लक्ष्य रहा। भले ही आज वह विधायक नहीं है, लेकिन आज भी हरियाणा में भाजपा की सरकार है इसलिए वह लोगों के हितार्थ जनसेवा में जुटी रहेगी।