Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 30 दिसंबर। पूर्व आई ए एस अधिकारी शिव प्रसाद शर्मा ने जिला फरीदाबाद रेडक्रॉस की सदस्यता ग्रहण की। रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार, सहसचिव बिजेंद्र सोरोत एवं सहायक पुरुषोत्तम सैनी ने शिव प्रसाद शर्मा के सैक्टर 21 स्थित निवास पर जाकर उनको रेडक्रॉस की सदस्यता ग्रहण कराई। शिव प्रसाद शर्मा आईएएस अधिकारी हैं और पूर्व मे चरखी दादरी के जिला उपायुक्त रह चुके हैं। अपनी रिटायरमेंट के बाद समाजसेवा के क्षेत्र मे अपनी सेवाए प्रदान करने के उद्देश्य से रेडक्रॉस की सदस्यता ग्रहण की है। फरीदाबाद रेडक्रॉस के कार्यों की सराहना करते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि जनसेवा की भावना के तहत उन्होनें रेडक्रॉस की सदस्यता ग्रहण की है और मुझे नहीं लगता सेवा के क्षेत्र मे रेडक्रॉस संस्था से बेहतर कोई विकल्प हो सकता है। उन्होंने रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार एवं उनकी टीम द्वारा कोरॉना काल मे की गई सेवाओं की भूरी-भुरी प्रशंसा की।