Faridabad NCR
अग्रवाल वैश्य समाज फरीदाबाद द्वारा आयोजित कैंप मे बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल
इस अवसर पर पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कैंप के आयोजनकर्ताओ का निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध करवाने ओर जरूरतमंदो को दवाई ओर चश्मा निशुल्क देने पर् धन्यवाद करते हुए कहा की इस तरह के कैंप उन जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित होते है जो आर्थिक तंगी के आभाव मे हॉस्पिटल जाकर समय पर उपचार नही करवा पाते ओर दवा नही ले पाते। इसके अलावा विपुल गोयल ने सभी लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज समय पर लेने की बात भी कही ताकि कोरोना के विरुद्ध सुरक्षा चक्र मजबूत बन सके।
इससे पहले पूर्व उद्योग् मंत्री विपुल गोयल ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि पहुँच महाराजा अग्रसेन की मूर्ति के सामने दीप प्रजवल्लित किया ओर आयोजनकर्ताओ को बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। आयोजनकर्ताओ ने मुख्यातिथि को फूल माला, बुके ओर महाराजा अग्रसेन की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया।
कैंप के आयोजनकर्ताओ डॉक्टर सचिन जिंदल ने बताया की उनके कैंप मे खबर लिखे जाने तक करीब 150 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन आँखों के ओर 100 से ज्यादा दाँत चेक करवाने वालो के हो चुके थे। इसके अलावा बताया की वो पिछले 10 सालो से अपनी सेवाएं एन आई टी क्षेत्र में फरीदाबाद के लोगों को छोटे हॉस्पिटल में सुचारु रूप से दे रहे हैं ओर आज उसी को बड़ा रूप दिया गया है ताकि ज्यादा मरीजों को समय पर उपचार मिल सके ओर कहा की उनका प्रयास है वो आगे भी लोगों की भलाई का कार्य इसी प्रकार जारी रखेंगे।
इस मोके पर अग्रवाल समाज फरीदाबाद लोकसभा से अध्यक्ष प्रवीण गर्ग, प्रदेश संगठन मंत्री केदारनाथ अग्रवाल, इंद्रपाल गुप्ता, ईश्वर चंद गर्ग, परमानंद गर्ग, सुरेंद्र गोयल, रमेश चंद जिंदल, संदीप जिंदल, अमित गोयल, हरि ओम, डॉक्टर गरिमा सिंगला व अन्य डॉक्टरों की टीम मौजूद थे।