Faridabad NCR
शहर में विभिन्न जगह आयोजित होली मिलन समारोह में शिरकत करने पहुंचे पूर्व उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : होली के पावन पर्व की रौनक हर जगह देखी जा सकती है, फ़रीदाबाद शहर मे लोग रंगो के इस त्योहार पर अलग अंदाज मे होली मिलन के कार्यक्रम जगह जगह आयोजित कर रहे है। इसी कड़ी में आज तिगांव से विधायक राजेश नागर ने अपने निवास पर होली मिलन के कार्यक्रम का आयोजन किया।
आज पूर्व मंत्री विपुल गोयल तिगांव से विधायक राजेश नागर् के घर पर गांव भतोला, सेक्टर 82 में होली मिलन समारोह में पहुंचे। विधायक राजेश नागर् ने अपने मकान पर ही होली मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया हुआ था, जिसमे विधायक द्वारा अपने क्षेत्र के सभी लोगो को आमंत्रित किया था। होली मिलन के इस अवसर पर दोनो नेताओं ने एक दूसरे को गले लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
होली मिलन समारोह के कार्यक्रम मे शामिल होनें की शुरुआत पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने नहरपार 35 फ़ीट खेड़ी रोड भारत कॉलोनी में देवेंदर यादव द्वारा आयोजित कार्यक्रम से की। पूर्व मंत्री ने नेहरपार् के सभी कार्यकर्ताओ को व मौजूद लोगो को होली के त्योहार की बधाई दी। इस मोके पर स्थानीय लोगो ने कुछ समस्याएं भी पूर्व मंत्री के सामने रखी जिनका जल्द निवारण करवाने का आश्वासन पूर्व मंत्री ने लोगो को दिया।
होली मिलन के अन्य कार्यक्रम जोकि शास्त्री कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद के पदाधिकारियों द्वारा बाँके बिहारी मंदिर सेक्टर 19 मे आयोजित किया हुआ था। इस कार्यक्रम में भी पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ओर सभी ओल्ड फ़रीदाबाद के लोगो को होली की बधाई दी। इस मोके पर शास्त्री कॉलोनी के लोगो ने अपने नेता विपुल गोयल का दिल खोलकर स्वागत किया । जिसके बाद पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने सेक्टर 8 मे कुलदीप तेवतिया पूर्व पार्षद नगर् निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रमों मे हिस्सा लेकर सभी सेक्टर 8 व सीही गांव के निवासियों को होली की शुभकामनाये देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।
इन अलग अलग मौकों पर पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि होली के पावन पर्व पर सब लोग परिवार की तरह इकट्ठा होकर मना रहे हैं ओर इन सबको परिवार की तरह जोड़े रखने का श्रेय संस्था के पदाधिकारियों को जाता है जो ना सिर्फ अपने परिवार को बल्कि समाज के हर व्यक्ति को जोड़कर और साथ लेकर चलते हैं जिससे आपस मे प्रेम भाव पैदा होता है।
इस मोके पर पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने सभी जगह आयोजनकर्ताओ को सफल आयोजन की बधाई भी दी ओर कहा की आपस मे पुराने बैर भाव भूलकर त्योहार को उसकी परिभाषा के अनुरूप मिलकर मनाना चाहिए ताकि बच्चो मे भी हम ये संदेश देकर उनके जीवन् को संस्कारयुक्त बना सके।
पूर्व मंत्री विपुल गोयल का आयोजनकर्ताओं ने अलग अलग कार्यक्रमों मे पहुँचने पर फूल मालाओं के साथ स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सेक्टर 8 के लोगों ने पूर्व मंत्री के कार्यक्रम में पहुंचने पर खुशी जताई।
इस मौके पर सुखबीर मलेरना अध्यक्ष किसान् मोर्चा, सीमा भारद्वाज, रविन्द्र, देवेंद्र यादव प्रधान, सुभाष भगत, प्रमोद यादव, श्याम् चौधरी, सोनू ठाकुर, राम हरि ठाकुर, सेक्टर 19 से राम कृष्ण यादव मास्टर, जगबीर सिंह, रामफल सैनी, एम एल गुप्ता, राकेश शर्मा, अवनीश मिश्रा, संतोकी राम व कुलदीप तेवतिया पूर्व पार्षद नगर निगम व सेक्टर 8 के अलावा सेकड़ो सीही गांव के निवासी भी मौजूद थे।