Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इंडिया द्वारा राज्य स्तर पर ब्लाइंड सदस्यों का कांफ्रेंस कार्यक्रम फरीदाबाद के सेक्टर 16 किसान भवन में आयोजित किया गया जिसमें राज्य स्तर के सभी नेत्र दिव्यांगो के साथ साथ उनकी संस्थाओ के पदाधिकारीगण ने भाग लिया और वक्ताओं के विचार सुने। इस कार्यक्रम मे पहुँचे बतौर मुख्यातिथि विपुल गोयल ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए संस्था के अध्यक्ष हेमंत टकले, सचिव डॉक्टर विमल डेंगला, NAB हरियाणा के अध्यक्ष सीए अजीत पाटवा, महासचिव हेम सिंह यादव का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम मे आये सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम मे पहुँचे पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने मंच से सम्बोधित करते हुए कहा की इस तरह के अधिवेशन के आयोजन से दृष्टि बाधित समाज उन्नति की ओर अग्रसर होगा और kha की ऐसे आयोजन निरंतर समय -समय पर होते रहने चाहिए ताकि विश्व में हो रहे तकनीकी विकास, राजनैतिक व अन्य गतिविधियों से दृष्टि बाधित समाज के सभी लोग जानकारी से वंचित न रहे और उन्हें भी सब ज्ञान प्राप्त हों। पूर्व मंत्री ने नैब के साथियों का इस अधिवेशन करने का ये उद्देश्य अत्यंत सराहनीय और समाज के लिए अच्छी पहल बताया।
पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने कहा की वो संस्था के साथ पहले से जुड़ाव रखते है और कहीं भी संस्था कों उनकी आवश्यकता हो तो वो उसके लिए हर समय संस्था के साथ और हर बच्चे के साथ है जिसपर सभी ने तालियां बजाकर उनकी बात का स्वागत किया। इससे पहले नेब के पदाधिकारियों ने पूर्व मंत्री विपुल गोयल का बुके देकर और मोमेंटो देकर सम्मान किया।
इस मोके पर सीए अजित पाटवा, पल्ल्वी कदम, एस एन त्यागी व राज्य के अन्य जिलों से आये समितियों के पदाधिकारीगण के अलावा दृष्टि बाधित काफ़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे।