Faridabad NCR
पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने होम्योपैथिक दवाई वितरण की
![](https://hindustanabtak.com/wp-content/uploads/2020/05/Image1.jpeg)
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : सागर सिनेमा स्थित अपने कार्यालय में विपुल गोयल ने प्रेसवार्ता कर कोरोना महामारी से निपटने हेतु फरीदाबाद के पार्षदो को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होम्योपैथिक दवाई उनके कार्यक्षेत्र में वितरण हेतु प्रदान किया एवं अवगत कराया इस दवाई के प्रयोग से सभी की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी एवं कोरोना से लड़ने के लिए शरीर को शक्ति मिलेगी।
उन्होंने केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की सराहना करते हुए कहा कि हमारी सरकार इस महामारी से उबरने हेतु हर संभव प्रयास कर रही है, जरूरतमंदो हेतु उचित कदम उठा रही है। साथ ही विपुल गोयल ने वितरित की हुई दवाइयों को खाने का तरीका भी बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को इन 12 गोलियों को तीन दिन तक प्रातःकाल में 4 गोलिया खानी है। सामाजिक दुरी भी बना रखनी है एवं अपने प्रेसवार्ता में कोरोना से बचने के लिए सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने हेतु अपील की।
अपनी प्रेस वार्ता में के अंत में इस कोरोना महामारी से लड़ रहे है चिकत्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मियों के कार्यो की सराहना करते हुए सभी दिल से धन्यवाद भी दिया।