Connect with us

Faridabad NCR

पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने पूर्वांचल समाज की बहनो को भेजा माँ गंगा स्नान के लिए हरिद्वार

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने अपने सेक्टर 16 स्थित कार्यालय सागर सिनेमा से कार्तिक माह के पावन अवसर पर फरीदाबाद क्षेत्र के प्रेम नगर ओर पटेल नगर स्लम एरिया की माताओ ओर बहनो को माँ गंगा में स्नान के लिए हरिद्वार तीर्थ यात्रा पर भेजा। विपुल गोयल ने बताया की छट पूजा से पहले महिलाएँ गंगा जल ग्रहण कर पूजा अर्चना करती है ऐसी परम्परा वर्षो से चली आ रही है तो इसी वजह से छट पूजा से पहले पूर्वांचल समाज् की माताओं ओर बहनों को माँ गंगा स्नान के लिए भेजा गया है।

इससे पहले भी पूर्व मंत्री विपुल गोयल अब तक हजारों बसे तीर्थधामों पर अपने क्षेत्र से निशुल्क भेज चुके हैं ओर फरीदाबाद क्षेत्र की जनता को धार्मिक जगहों पर तीर्थ यात्राएं करवाने के लिए अभी भी हरिद्वार, शिर्डी साईं धाम, वैष्णो देवी, पटना साहेब आदि जगहों पर निशुल्क भेजा जा रहा है। पूर्व मंत्री विपुल गोयल यह सेवा काफी वर्षो से निशुल्क करवाते आ रहे है।

इस बारे जब विपुल गोयल से बातचीत की तो उन्होंने बताया की कार्तिक का पावन महीना शुरु हो गया है ओर इस माह में माँ गंगा स्नान का विशेष महत्व वेदो पुराणों में बताया गया है ओर वह स्वयं चाहते है की उनका क्षेत्र उनका परिवार है ओर इस नाते उनके परिवारिक लोग भी इसका लाभ ले ओर पुण्य के भागीदार बने रहेंगे।

पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि जाने वाले तीर्थ यात्रियों का रहने, खाने- पीने का पूरा प्रबन्ध उनकी तरफ से ही रहता है ओर जो भी व्यक्ति तीर्थ स्थानों पर जाना चाहता है वो उनके कार्यालय मे निशुल्क रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।

पूर्व मंत्री ने सभी माताओ को भेजते हुए उनकी मंगल यात्रा की कामना की ओर लोगो से क्षेत्र की प्रगति ओर खुशहाली की कामना माँ गंगा से करने के लिए कहा।

इस मोके पर पंडित मुकेश शास्त्री पूर्व चैयरमेन मार्केट कमेटी, नरेश नंबरदार निवर्तमान पार्षद नगर निगम, वासुदेव अरोड़ा, प्रवीण चौधरी, राज कुमार राज, विजय शर्मा, बाबू खान, बशीर अहमद, वाईपी भल्ला, सुरेंद्र बबली, कुलदीप सिंघल, मनीष राघव, विजय् पाराशर, मनीष तोमर, जितेंद्र गर्ग, विनोद सिंह, सुभाष भगत, सीमा भारद्वाज, दीपक शाक्य, महेश कुमार, संजय् शाह व अन्य काफी लोग उपस्थित थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com