Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 7 मई। भारतीय प्रशासनिक सेवा 2014 बैच की हरियाणा कैडर की आईएएस रानी नागर के इस्तीफे को हरियाणा सरकार द्वारा नामंजूर किए जाने के निर्णय का तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के पूर्व विधायक ललित नागर ने स्वागत करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पहल करते हुए दोनों आईएएस अधिकारियों को बिठाकर इस मामले का हल निकालते हुए आईएएस रानी नागर का कैडर बदलने की मांग की है। यहां जारी प्रेस बयान में पूर्व विधायक नागर ने कहा कि हरियाणा की आईएएस बेटी अपने साथ हुए उत्पीडऩ व शोषण की मांग पिछले कई दिनों से उठा रही है परंतु कांग्रेस पार्टी द्वारा इस मुद्दे को जोरशोर से उठाने के बाद प्रदेश की भाजपा सरकार नींद से जागी और उन्होंने फिलहाल रानी नागर के इस्तीफे को नामंजूर कर दिया है। ललित नागर ने कहा कि यह अत्यंत गंभीर मुद्दा है और सरकार को इस मुद्दे पर सकारात्मक पहल करते हुए आईएएस रानी नागर द्वारा आईएएस अधिकारी पर लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच करवाकर इस मामले का हल निकालना चाहिए। गौरतलब है कि आईएएस रानी नागर मामले को लेकर पूर्व विधायक ललित नागर ने दो दिन पूर्व प्रेस वार्ता करके प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखकर इस्तीफे को नामंजूर करने व रानी नागर को न्याय दिलाने की मांग की थी। इस मामले में आज उठाए गए भाजपा सरकार के कदम की पूर्व विधायक ने प्रशंसा की है।