Connect with us

Faridabad NCR

पूर्व विधायक ने नालों की सफाई व्यवस्था का मौके पर जाकर किया निरीक्षण

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में क्षेत्र में विकास कार्य युद्धस्तर पर चल रहे है और लोगों को बुनियादी सुविधाएं देने के लिए सरकार भरसक प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि गर्मियों के मौसम में लोगों को पानी के लिए परेशानी न हो, इसके लिए भी प्रयास किए जा रहे है। श्री भड़ाना क्षेत्र के 60 फुट रोड पर नालों की सफाई का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि वह ट्रेक्टर ट्राली लाकर तुरंत नाली-नालों से निकलने वाली गाध को दूर डलवाएं जिससे कि दुकानदारों व आम जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़े। श्री भड़ाना ने बताया कि 60 फुट रोड पर नालों के ओवरफ्लो होने के कारण जलभराव नालों की गाद रोड पर इक_ी हो रही थी, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, नगर निगम कर्मचारियों के पास ट्रैक्टर ट्राली न होने के कारण नालों के कूड़े व गाद को रोड़ पर डाल रहे थे तथा इस समस्या से परेशान लोगों व दुकानदारों द्वारा शिकायत करने पर नालों की सफाई का उन्होंने स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण किया। श्री भड़ाना ने अधिकारियों से कहा कि बरसात से पहले पहले नालों की साफ सफाई सही तरीके व नियमित रूप से जल्द से जल्द कराए ताकि आम जन मानस व दुकानदारों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इस मौके पर समाजसेवी सुरेंद्र रावत, निवर्तमान पार्षद महेश मणि, मनवीर सिंह भड़ाना, सुरेंद्र गोयल, विजय बंसल, दीपक राठौर, सोनू गोयल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com