Connect with us

Faridabad NCR

त्याग व बलिदानों से भरा रहा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी का जीवन : बलजीत कौशिक

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : भारत रत्न व पूर्व प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की 108 वीं जयंती जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय सेक्टर-9 स्थित कार्यालय पर मनाई गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष बलजीत कौशिक सहित अन्य कांग्रेसजनों ने इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें भावभीनी श्रद्घाजंलि दी।
इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष बलजीत कौशिक ने कहा कि इंदिरा गांधी जी का पूरा जीवन देश के लिए त्याग व बलिदानों से भरा है। बचपन मेें ही सेना बनाकर उन्होंने देश के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया व युवा अवस्था में कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष करते हुए देश की आजादी के लिए कई जेल यात्राएं भी की। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व 17 वर्ष तक देश की प्रधानमंत्री रहकर उन्होंने देश की सेवा में अभूतपूर्व कार्य किए तथा वे रिकार्ड तोड़ 1966-77 व 1980-84 तक देश की प्रधानमंत्री बनी। गरीबी हटाओ का नारा देकर उन्होंने देश में गरीबी उखाडऩे के लिए काम किया। वहीं प्रिवीपर्स समाप्त करके बैंकों का राष्ट्रीयकरण व हरित क्रांति की शुरूआत करके उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था व सामाजिक व्यवस्था में व्यापक बदलाव किए।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बलजीत कौशिक ने कहा कि 1971 में पाकिस्तान को युद्घ में हराकर ना केवल उन्होंने पाकिस्तान का बंटवारा करवाया अपितु बांग्लादेश का निर्माण भी करवाया। वहीं पूरी दुनिया को भारत की ताकत व अपने दृढ़ नेतृत्व का लोहा भी मनवाया। 1974 में पोखरण में परमाणु विस्फोट करके उन्होंने भारत में तरक्की व ताकत का नया द्वार खोला। आतंकवाद के खिलाफ  लड़ते हुए उन्होंने 31 अक्टूबर 1984 को देश के लिए अपनी शहादत दी। श्रीमती इंदिरा गांधी का पूरा जीवन चरित्र देश व दुनिया के लिए प्ररेणा का स्त्रोत है। विश्व की ऐसी महान महिला का भारतीय होना, सभी भारत वासियों के लिए गर्व की बात है। आज उनके दिखाये रास्ते पर चलने का संकल्प लेकर ही हम उन्हे सच्ची श्रद्घाजंलि दे सकते है।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज अग्रवाल, हरियाणा कांग्रेस विचार-विभाग  के चेयरमैन विनोद कौशिक, डा. सौरभ शर्मा, चुन्नू राजपूत, सुरेश बेनीवाल, विकास फागना, रमेश कौशिक सरपंच, जवाहर ठाकुर, देवेन्द्र दीक्षित, राम मेहर गेायल, बलवीर सिंह, राजकुमार यादव, किशन दत्त शर्मा, मनीष बौद्ध व अजय कुमार सहित अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com