Faridabad NCR
फरीदाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट एलएन पाराशर ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर बार एसोसिएशन के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को राशन वितरण किया
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 19 सितंबर। फरीदाबाद कोर्ट परिसर लॉयर्स बिल्डिंग का चेंबर नंबर 382 जो हमेशा चर्चा में बना रहता है वहां नित नए आयोजन देखने को मिलते हैं इसी कड़ी में गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर फरीदाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट एलएन पाराशर ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं सफाई कर्मचारियों को मुफ्त राशन वितरण किया।
जैसा कि आप सभी को ज्ञात होगा कि एडवोकेट एल एन पाराशर हर महीने इन कर्मचारियों को और सफाई कर्मचारियों को राशन वितरण करते हैं वही राशन इस माह गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर दिया गया, एडवोकेट पाराशर ने अभी कुछ ही दिन पहले फरीदाबाद कोर्ट के कर्मचारियों को आने-जाने की लिए मुफ्त में साइकिल वितरण की थी, उन्होंने इनका स्वास्थ्य बीमा यानी मेडिक्लेम भी करवा रखा है जिसकी कीमत लगभग ₹6 लाख रुपए है और वह प्रतिवर्ष इस रेन्यू भी करवाते हैं,
एडवोकेट पाराशर से बात करने पर उन्होंने बताया कि वह जल्द ही फरीदाबाद के युवा वकीलों को मुफ्त में एक कोर्ट डायरी एवं एनडीपीसी एक्ट की किताब मुफ्त में वितरण करेंगे, एडवोकेट पाराशर इससे पहले 17 बार मुफ्त में युवा वकीलों को कानूनी किताबें वितरण कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।