Chandigarh
हरियाणा में भविष्य के शहरों की नींव, पंचकूला में अर्बन इनोवेशन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर समिट में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का संबोधन

Panchkula Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : मंगलवार को पंचकूला में आयोजित अर्बन इनोवेशन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर समिट में हरियाणा सरकार के शहरी स्थानीय निकाय, राजस्व, आपदा प्रबंधन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री श्री विपुल गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने राज्य सरकार द्वारा शहरी विकास, अधोसंरचना और नवाचार के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी साझा की।
अपने संबोधन में श्री गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा ने शहरी योजनाओं को धरातल पर उतारने में उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने गुरुग्राम में विकसित हो रही ‘ग्लोबल सिटी’ परियोजना का उल्लेख करते हुए कहा कि यह परियोजना फ्यूचर सिटी प्लानिंग का उदाहरण है, जो भारत की AI मिशन का समर्थन करेगी और चार लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार देगी।
उन्होंने किफायती घर, स्मार्ट मोबिलिटी, वेस्ट एंड वाटर मैनेजमेंट और PPP मॉडल्स के माध्यम से प्रदेश में चल रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोनीपत में 1600 फ्लैट्स को 25 वर्षों के लिए किराए पर उपलब्ध कराने की योजना तैयार की गई है, जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए राहत साबित होगी।
विपुल गोयल ने कहा कि गुरुग्राम में पीपीपी मॉडल के तहत 23 चौराहों पर 400 कैमरे और रडार सिस्टम लगाए जा रहे हैं जो यातायात प्रबंधन को और अधिक स्मार्ट और सुरक्षित बनाएंगे। इसके अलावा उन्होंने कैच द रैन अभियान के हरियाणा से राष्ट्रीय शुभारंभ का उल्लेख किया और बताया कि मुख्यमंत्री जल संचय योजना एवं वाटर रिसोर्स एटलस जैसे प्रयास जल संरक्षण में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
अपने संबोधन के दौरान श्री गोयल ने कहा कि हमारी राजनीति केवल बयानों की नहीं बल्कि निर्माणों की है। हमने वह राजनीति अपनाई है जिसमें जो अच्छा हुआ है उसे बेहतर बनाना है और जो बेहतर है उसे उत्तम बनाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हमें यही सिखाया है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ दल आज भी 60 साल पहले के काम गिनाकर 600 साल तक शासन करना चाहते थे, जबकि हम रोज़ नई सोच और नई दिशा पर काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जनता ने हमें स्थिर सरकार दी है और यह स्थिरता ही हमारी ताकत है। हमारी प्राथमिकता अपने या सरकार के भविष्य की नहीं, बल्कि प्रदेश के भविष्य की है। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि एक राष्ट्रीय पार्टी छह महीने में नेता प्रतिपक्ष तक तय नहीं कर पा रही है, ऐसे में नीति और विकास की बात उनसे क्या ही होगी।
अंत में उन्होंने कहा कि अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इसमें शासन, उद्योग और समाज तीनों की बराबर की भागीदारी जरूरी है। आज का यह समिट उसी साझा विज़न का प्रतीक है।
इस अवसर पर इगोव की एक विशेष मैगज़ीन का विमोचन भी हुआ, जिसमें श्री गोयल द्वारा लिखा गया लेख भी प्रकाशित किया गया है। कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी व निजी क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और शहरी नवाचार को लेकर संवाद किया।