Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 13 जुलाई। क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव ने मारपीट के मामले में फरार चल रहे 5 आरोपी विकी, अवनीश, सलमान, हासिम, निशांत को काबू किया है। सभी आरोपी बल्लभगढ़ एरिया के रहने वाले हैं।
क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त आरोपियों ने अपने अन्य साथी साहिल उर्फ छोटू व गौरव उर्फ कालू के साथ मिलकर दिनांक 2 मार्च 2021 को 12:00 बजे भीकम कॉलोनी बल्लभगढ़ में रहने वाले शिकायतकर्ता नरेश पुत्र शंभू पर लाठी-डंडों से हमला कर फरार हो गए थे।
जिस पर आरोपीयों के खिलाफ मामला थाना शहर बल्लभगढ़ में दर्ज किया गया था।
मामले की जांच क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव को सौंपी गई थी जिस पर कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले में 2 आरोपियों साहिल उर्फ छोटू और गौरव उर्फ कालू को दिनांक 29 मई 2021 को गिरफ्तार किया गया था।
साहिल और गौरव की निशानदेही पर उपरोक्त पांच आरोपियों को सेक्टर 3 बाईपास रोड से गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम ने आज सभी पांच आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।