Views: 5
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस द्वारा मारपीट करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, जिसके निरंतर में पुलिस चौकी IMT की टीम ने मारपीट के एक मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार कर एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस व चार मोटरसाईकिल बरामद की हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 8 सितम्बर को आशीष वासी गांव मुझेडी ने पुलिस चौकी IMT में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसका IMT फरीदाबाद में एक खोखा है जहां पर मोबाईल रिपेयर व मनी ट्रांस्फर का काम किया जाता है। 8 सितम्बर सुबह 9 बजे 4 लडके दो बाईक पर उसके खोखा के सामने स्टंट कर रहे थे जिनको मना किया परंतु नहीं माने और बाईक से खोखा में टक्कर मारी और फिर गाली गलौच कर धमकी देकर वहां से चले गये। इसके उपरांत समय करीब 11:30 बजे 8/10 लडके हथियार लेकर उसके खोखा पर पहुंचे तथा बंद खोखा को देखकर खोखा पर लाडी डंडे मारे जहां पर भीड इक्कठ्ठी हो गई और 4 लडको को पकड लिया बाकि वहां से भाग गये। एक लडके के पास अवैध हथियार था। जिस शिकायत पर थाना सदर बल्लभगढ में संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
उन्होने आगे बताया कि पुलिस चौकी IMT की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए रामबीर, यशपाल वासी गांव छपरौला पलवल, अभिषेक यादव वासी डबुआ कॉलोनी व अंकित पटेल वासी यादव कॉलोनी, बल्लभगढ को गिरफ्तार किया है। आरोपी रामबीर से एक देशी पिस्टल व दो कारतूस थे। मौका से चार मोटरसाईकिल बरामद की गई। रामबीर, अभिषेक व अंकित IMT फरीदाबाद की पोलिमेड कम्पनी में काम करते है वहीं यशपाल पढाई कर रहा हैं।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपीगण 8 सितम्बर को सुबह IMT फरीदाबाद में मोटरसाईकिल पर स्टंट कर रहे थे जिसको लेकर एक दुकानदार ने उनको मना किया जिसपर उन्होंने दुकानदार के साथ मारपीट की और वहां से चले गये फिर वो अपने दोस्तों के साथ दुबारा वहां पर आये परंतु खोखा बंद था तो उन्होंने खोखा पर तोड फोड की।
आरोपितों को माननीय अदालत में पेश किया गया जहां से अभिषेक, अंकित पटेल व यशपाल के नीमका जेल फरीदाबाद में बंद करने के आदेश प्राप्त हुए है वहीं रामबीर को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।