Views: 3
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि साहब सिंह वासी गाँव खरखौल जिला बदायुं उत्तर प्रदेश हाल संगम विहार, दिल्ली ने थाना सराय ख्वाजा में दी शिकायत में आरोप लगाया कि जब वह 27/28 जुलाई की रात को NHPC चौक मथुरा रोड पर संगम विहार जाने के लिये खडा था तो उसी समय एक ऑटो आया जिसमें 3-4 लडके बैठे थे। कुछ दूर चलने के बाद उन्होंने उसके साथ मारपीट की और उससे एक फोन और कुछ रूपये छीन तथा उससे उसके फोन पे का पासवर्ड भी पूछ लिया और उसे गुरुग्राम रोड पर झाडियो में उतार दिया। जिस शिकायत पर थाना सराय ख्वाजा में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने कार्रवाई करते हुए विक्की (18) वासी गांव बेनामी, अलीगढ हाल भारत कॉलोनी, फरीदाबाद, विशाल (19) वासी गांव धर्मपुर, अलीगढ हाल करनल विहार, फरीदाबाद, शिवम (20) वासी मेहरेरा, एटा हाल राजीव कॉलोनी व जेशान (18) वासी अबजलपुर, गया बिहार हाल जीवन नगर, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शराब के नशे में घूम रहे थे और जब शिकायतकर्ता ने ऑटो रोकने के लिए इशारा किया तो उन्होंने उसे ऑटो में बैठाया और कुछ दूर ले जाने के बाद उसके साथ मारपीट की और उससे पैसे और फोन छीन लिया और फोन के पासवर्ड पूछकर के उसके फोन से पैसे निकाल लिये।
आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।